अनुमंडलीय निर्देश पर कर्मी भारी Workers heavy on sub-divisional instructions
अनुमंडलीय निर्देश पर कर्मी भारी Workers heavy on sub-divisional instructions
हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार |
हुसैनाबाद /पलामू इन दिनों हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार सुर्खियों में हैं आए दिन हुसैनाबाद एसडीओ आशीष गंगवार लगातार कई कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते नजर आ रहे, कुछ विभाग के कर्मियों को गलतियों पर फटकार लगाते दिख रहे।
बताता चलूं की हुसैनाबाद में पदस्थापित होते ही पहले दिन ही उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था
मगर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी की बातो का असर विभागीय अधिकारियों पर नहीं होता दिखाई दे रहा, मैं ये बाते आज इस लिए कह रहा हूं की अनुमंडल पदाधिकारी थोड़े-थोड़े दिनों के वक्फे के बाद कई बार हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करते देखे गए है।
गुजरे दिन भी एक खबर छपी की सफाई व्यवस्था पर उन्होंने कई दिशा निर्देश दिया कई कर्मियों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों पर नाराज हुए।
इस बात से लोगों ने राहत की सांस भी ली होगी इससे भी मैं इंकार नहीं कर सकता पर मुकम्मल तौर पर ये कहूं की जब एक अनुमंडल पदाधिकारी को एक अस्पताल का दो तीन बार चक्कर लगाना पड़ रहा की व्यवस्था सुधार हो, तो आम लोगों को अपने खून की जांच रिपोर्ट के लिए कितनी बार चक्कर लगानी पड़ती होगी।
इस का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है की बहुत से ऐसे वहां के कर्मी है जो अपना निजी लैब संचालित किए हुए है जो ज्यादा तर समय अपने कारोबार पर ही देते नजर आते हैं, यहीं नहीं ये हाल सिर्फ वहां के लैब टेक्नीशियन तक ही सीमित नहीं है वहां के कई डॉक्टर है जो अपना निजी अस्पताल चलाने में मसरूफ है कई किसी की क्लीनिक में समय देते हैं ।
ऐसा सिर्फ अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार के आने के बाद हो रहा ऐसा कतई नहीं है ये मसअला पुराना है।
हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का हाल तो ये है कि वहां लिखी जाने वाली ज्यादा तर दवाएं मरीजों को बाहर से ही लेनी पड़ती है ।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल पर उनके निरक्षण का असर कितना पड़ता दिखाई दे रहा ? ये सवाल सिर्फ अनुमंडलीय अस्पताल तक ही सीमित नहीं है।
अभी हाल में अनुमंडल पदाधिकारी ने कई कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि वो अन्य कहीं निजी भवन में या अन्य जगह पर ऑफिस का कार्य ना करें।
मगर आज भी सिलसिला पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। आज भी अंचल के कई कर्मी घंटो अपनी ऑफिस से गायब रहते है लोग उनका घंटो इंतजार करते नजर आ रहे , लोगों को एक एक कार्य के लिए कई बार चक्कर लगाना पड़ रहा,ये हाल कई कार्यालयों का है ।
कई आवेदकों के द्वारा कहा जाता रहा है कि दाखिल खारिज का कार्य जो नियमतः होना चाहिए उनका भी नहीं हो रहा ,कुछ वैसे पीड़ितों की जुबानी बताया जाता है कि जब तक चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता उनका कार्य नहीं होता एक एक दाखिल खारिज के लिए चार हजार से पांच हजार रु प्रति केवाला के हिसाब से लिया जा रहा है।
फिर भी कुछ बुद्धजीवियों को उम्मीद है की वर्तमान आईएस के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में अनुमंडलीय कार्यशैली में सुधार होगा।।
______________________
एकता कप कॉस्को बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट पर आजाद क्रिकेट क्लब नावा बाजार ने कप पर जमाया कब्जा
पलामू जिला में आयोजित हुए एकता कप कास्को बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के फाइनल मैच में, नावा बाजार के बीच स्टार क्रिकेट क्लब इटको और आजाद क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। मुख्य अतिथि में पलामू जिला कांग्रेस अध्यक्ष जैश रंजन, भावी विधायक प्रत्याशी विकास दुबे, और जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने खेल के महत्व पर बातचीत करते हुए कहा कि खिलाड़ियों का जीत हार में भी उत्साह बना रहता है और उनकी प्रतिभा निखार करता है। उन्होंने नावा बाजार स्टेडियम के विकास की भी बात की और इसे सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया।
विधायक प्रत्याशी विकास दुबे ने क्षेत्र में खेल मैदान की कमी पर ध्यान देते हुए युवाओं को खेल और शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित रहने का आशीर्वाद दिया।
आयोजित मैच में आजाद क्रिकेट क्लब ने 262 रन बनाकर जीत हासिल की, जबकि स्टार क्रिकेट क्लब ने 213 रन पर ऑल आउट होकर हार मानी। मैन ऑफ द मैच का शीर्षक गोलू को मिला, जोने 113 रन बनाए।
विजेता टीम के कैप्टन को 11000 रुपए से समृद्धि, मेडल, और शील्ड से सम्मानित किया गया, जबकि उपविजेता टीम के कैप्टेन को 5100 रुपए से समृद्धि, मेडल, और शील्ड से सम्मानित किया गया।
इस उत्सव में शामिल रहने वाले विशेष अतिथियों में उप प्रमुख मिर खुर्शीद आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनुज राम, परमहंस अग्रवाल, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, और टूर्नामेंट अध्यक्ष उस्मान खान शामिल थे।
बिट्टू पाठक सम्बोधन करते हुए |
कोई टिप्पणी नहीं