बिहार के औरंगाबद: में किसकी ग़लती ने ली चार की जान एक विस्तृत रिपोर्ट Whose mistake took the lives of four in Bihar's Aurangabad a detailed report
बिहार के औरंगाबद: में किसकी ग़लती ने ली चार की जान ? एक विस्तृत रिपोर्ट Whose mistake took the lives of four in Bihar's Aurangabad a detailed report
घटना में जिन्होंने गवाई जान फाइल फोटो |
हुसैनाबाद /पलामू कल के दिन के उजाले में जो हुआ शायद वर्षों याद किया जाएगा कल की घटना को देख कर कई बुद्धिजीवियों ने कहा कि समाज के ज़ेहन में जो नफ़रत और आक्रोश देखा गया ये माहौल की देन है ये उसी का नतीजा है जो कल औरंगाबाद के नबीनगर थाना अंतर्गत तेतरिया मोड़ पर देखने को मिला आदमी आदमी को एक आदमख़ोर जानवर की तर रोड पर घसीटता रहा ,तो इससे दर्दनाक मंज़र और क्या होगा आज का युवक आक्रोशित भावना व संवेदना विहीन होता जा रहा है ये कहना ग़लत नहीं होगा, करे कोई और भरे कोई और ये कहावत सिद्ध हुई है ,जिस बुज़ुर्ग चौहान की जान गई उस शख्स को किसने गोली मारी ? इस का अभी तक खुलासा ना होना हैरान करने वाला है। पुलिस कह रही है कि कार सवार की तरफ से गोली चलाई जाने की बात सामने आ रही । जब पांच युवक शेर शाह का मक़बरा घूमने जा रहे हों, वो भी एक राज्य से दूसरे राज्य में तो कई जगह राज्य सीमा के इलावा कई अन्य जगहों पर पुलिस चेक पोस्ट से होकर उनको गुज़रना होगा , और गुज़रे भी थे, जहां वो लोग जा रहे थे वहां भी गार्ड होते हैं ये सब जानते हुए भी क्या ये लोग पिस्टल ले कर जा रहे थे ? वो भी एक छोटे से शहर में , जंगल घूमने तो जा नहीं रहे थे । इस की निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए ?
घटना में गाड़ी हुई बर्बाद |
घटना के बारे में पांच लोग कहां से चले थे ? हैदर नगर पीड़ितों के परिजनों की झलक
एक सफ़ेद कलर की कार पर पांच लोग स्वार होकर दोपहर में झारखंड के पलामू हैदरनगर से पांच दोस्त सासाराम शेर शाह का रौज़ा घूमने निकले थे उनमें
(1)अरमान अहमद, (2)मुजाहिद राइन,( 3)चमन मंसूरी, ( 4)वकील ,
(5 )अजीत शर्मा शामिल थे।
सभी जब बिहार के नबीनगर थाना अंतर्गत तेतरिया मोड़ पहुंचे , स्थानीय लोगों के अनुसार कहा जाता है कि एक दुकान के सामने गाड़ी रूकी तभी उस दुकानदार ने गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा बातों बातों में बहस होने लगी और बात इतनी बढ़ गई की कार सवार में से एक ने गोली चला दी बचने की कोशिश में दुकानदार सफल रहा और गोली ठीक उसके पीछे लग भग 65 वर्षीय व्यक्ति को लग गई, जिसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।
बताता चलूं की मरने वाले 65 वर्षीय वृद्ध की पहचान नबीनगर थाना के महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान के रूप में की गई है।
ख़बर आग की तरह फैल गई स्थानीय वृद्धों ने कहा की जो हुआ वो मंज़र शायद मानवता को शर्मसार करने वाला था ,किसी एक कि ग़लती उन कार में बैठे सभी लोगों को भुगतनी पड़ी। बुजुर्ग चौहान नहीं रहे इनके इलावा उग्र लोगों ने जो किया वो बड़े इत्मीनान से किया।
उग्र भीड़ में अदना सा नौजवान भी ये कहता दिखा की तुम भी था न ? बार बार पिटने वाला कहता रहा की हम नहीं थे। अनपलों की विडियो वायरल हुई।
मगर लोगों ने उसे अपनी पूरी ताक़त झोंक कर मार कर पानी में फेंक दिया कुछ उग्र नव जवानों ने तो अधमरे व्यक्ति को रोड पर दोनो टांगों को पकड़ कर रोड पर दूर तक घसीटा और लात घूंसों के इलावा हाथों में लिए रॉड जैसी चीज़ों से उसको पीटते देखे गए । जो भी हुआ वो काफी बुरा पल था ।
कुछ तफ़रीह ले रहे युवक उस घटना की विडियो बनाने में मसरूफ़ भी दिखे । उग्र भीड़ ने कार को भी नहीं छोड़ा उसके ऊपर भी इतना वार किया कि उस कार के परखच्चे उड़ गए।
बताया जाता है कि कार हैदरनगर के वकील अंसारी की है जो ख़ुद कार में उन पांच लोगों में शामिल था। मिली जानकारी के अनुसार वो इलाज रत है उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है ये भी बताता चलूं की एक घायल के रूप में अजीत शर्मा है उसकी भी हालत नाजुक है इलाज चल रहा है ।
घटना के संदर्भ में बिहार पुलिस का क्या है कहना कितने लोग हुए गिरफ्तार ?गिरफ्तार अभियुक्त
आधिकारिक प्रेस वार्ता करते हुए कहा गया कि कार सवार में से एक ने गोली चलाने की बात सामने आई है । ये कहा गया है घटना के बाद छह लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल लोग इस प्रकार हैं।अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. आलोक चौहान पिता-मदन चौहान
2. सुजीत चौहान पिता अर्जुन चौहान
3. मुकेश चौहान पिता मदन चौहान
4. सुरजलाल चौहान पिता-रामउदय चौहान
5. दशरथ चौहान पिता-लालबहादुर चौहान
6. दिनेश राम उर्फ दिनेश भुईया पिता स्व0 तेतर भुईयां सभी महुअरी निवासी जिला- औरंगाबाद के है ।
तीनों व्यक्तियों के शव को कहां दफ़नाया गया?एक साथ तीनों जनाजे की नमाज की झलक
घटना में आक्रोशित लोगों के द्वारा मारे गय तीनों लोगों का शव हैदर नगर पहुंचने पर पूरा माहौल ग़मगीन दिखा, तीनों व्यक्तियों के जनाज़े की नमाज़ सामूहिक रूप से हैदरनगर भाई बिगहा क़ब्रिस्तान में मौलाना अहमद अली ख़ान ने पढ़ाई बाद उसके उसी क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया जनाज़े की नमाज़ में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे
घटना में मरने वाले झारखंड के तीनों युवकों का इतिहास
अरमान अहमद पिता स्वर्गीय इकरामुद्दीन, रोज़गार पेंट की दुकान अभी हाल में खोली थी पूर्व से पलंबर का कार्य कर घर का ख़र्च चलाता था दो छोटे भाइयों के साथ मोहल्ला हलाल ख़ोर हैदरनगर में एक साधारण परिवार की तरह गुज़र बसर करता था ।
मुजाहिद राइन पिता तैय्यब राइन एक शादी शुदा जीवन को ख़ुशगवार अंदाज़ में जी रहा था।अपने जीवन यापण के लिए अल्युमुनियम गेट ग्रिल बनाने का दुकान चलाकर कर रहा था। जिसका परिवार पलामू के हैदरनगर नियर ब्लॉक के पास रहता है।
चमन मंसूरी पिता स्वर्गीय अख़्तर मंसूरी आर ओ के काम के साथ पार्ट टाइम ड्राइवर के रूप में था घर में चमन मंसूरी भाई बहनों में छह लोग थे जिनकी 5 बहनें हैं चार की शादी हो गई है एक कंवारी हैं । चमन मंसूरी की शादी नहीं हुई थी।
हैदर नगर थाना प्रभारी ने क्या कहा मारे गए लोगों के बारे में
घटना में मारे गय तीन लोगों के अपराधिक इतिहास के बारे में हैदर नगर थाना प्रभारी आज़ाद अंसारी ने बताया कि इन तीनों मरने वालों का कोई अपराधिक इतिहास हैदर नगर थाना में नहीं रहा है ।
घायल कार मालिक वकील अंसारी ने घटना के बारे में क्या कहा
घटना में घायल वकील अंसारी ने अपने दर्द को ब्यान करते हुए कहा कि हम पांच दोस्तों के साथ कार से सासाराम शेर शाह का मक़बरा घूमने जा रहे थे। जब हमलोग तेतरिया मोड़ पहुंचे तो हमलोगो की गाड़ी के पास एक युवक ने बाइक लगा दी। उसे हटाने के लिए बोला तो युवक ने गुस्सा में हाथ चला दिया। झगड़ा होने के दौरान किसी ने गोली चला दी, लेकिन अन्य मौजूद लोगों को लगा कि गोली हम लोगों ने चलाई है बयान दैनिक भास्कर में प्रकाशित ।
कोई टिप्पणी नहीं