पलामू में बढ़ती ठंड और स्कूल के खुलने पर क्या है संबंधित लोगों की राय What is the opinion of the concerned people on the increasing cold and opening of school in Palamu?
पलामू में बढ़ती ठंड और स्कूल के खुलने पर क्या है संबंधित लोगों की राय What is the opinion of the concerned people on the increasing cold and opening of school in Palamu?
वर्तमान मौसम की झलक तस्वीरों में |
पलामू के कई इलाकों में बढ़ी हुई ठंड से आम जन जीवन पर प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा है। चाहे वो शहरी क्षेत्र हो या देहाती, इलाक़े के अधिकांश लोग बढ़ी ठंड के कारण घर से बाहर कम निकलते दिख रहे हैं ।बाज़ार में मटन-चिकन व मछली और की दुकानों पर आम दिनों की तुलना में लोग ज़्यादा दिखाई दे रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ पलामू में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ़ से स्कूली बच्चों के हित में कोई नया आदेश जारी नहीं होने से अभिभावकों की चिंता भी बढ़ी हुई है,वाज़य रहे कि कुछ दिन पूर्व राज्य सरकार की पहल पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 26 दिसंबर से 31 दिसम्बर 2023 तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था।मगर स्कूल खुलने के बाद हाल के मौसम को देखते हुए कई बच्चों के माता पिता का कहना है कि पलामू ज़िला उपायुक्त को बढ़ती ठंड वा शीतलहरी को देखते हुए स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने पर विचार करना चाहिए।
जब इस बाबत हुसैनाबाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेश राम से वर्तमान के मौसम को देखते हुए एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने छोटे बच्चों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे वो शहरी क्षेत्र हो या देहाती इलाके के सभी लोग बढ़ी ठंड से ठिठुरते दिखाई दे रहे हैं, शिक्षा पदाधिकारी नरेश राम ने कहा कि ऐसे मौसम में छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आला पदाधिकारियों को स्तिथि का अवलोकन करते हुए विचार करना चाहिए जिस तरह से मौसम बदला है ये विचारणीय विषय है ।
मौसम को ब्यान करती छवि बीते दिन 7जनवरी की |
मौसम के बदलते मिजाज़ का असर क्या बाजारों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है ? लोग खुले मौसम की भांति वर्तमान मौसम मे बाजारो में क्या कम दिखाई दे रहे हैं ?
इस तरह के प्रश्नों को पूछा गया तो हुसैनाबाद के मशहूर कपड़ा व्यवसाई प्रकाश लाल अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से ठंड बढ़ी है उसका असर बाज़ारों में देखने को मिल रहा है वर्तमान मौसम का असर तो ये है कि दुकानों में कस्टमर एक्का दुक्का आ रहे हैं बढ़ी ठंड के कारण लोग मार्केट करने कम निकल रहे हैं।
बदले मौसम पर विचार जानने के लिए जब पलामू जिला के मशहूर समाजिक कारकून वा
संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव |
वहीं हुसैनाबाद के यूनिटी पब्लिक स्कूल के
हुसैनाबाद यूनिटी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर नादिर रिज्वी |
संरक्षक डॉक्टर नादिर रिज़वी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उपायुक्त के 31 दिसम्बर तक के स्कूल के बच्चों की छुट्टी के आदेश की अवधी समाप्त होने के बाद हमने देखा की मौसम छोटे बच्चों के अनुकूल नहीं है इस लिए हमने अपने स्कूल की छुट्टी 31 दिसम्बर से 7 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी थी परंतु मैं अभी भी देख रहा हूं कि कोहरा काफ़ी गिर रह रहा है शीतलहरी का असर मौसम में देखने को मिल रहा है जो बच्चों के सेहत के लिहाज़ से चिंताजनक है।
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश वर्मा |
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश वर्मा ने कहा कि मौजूदा मौसम के हालात को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूलों को एक सप्ताह की छुट्टी करने पर विचार करना चाहीए संबंधित पदाधिकारियों को संज्ञान में मौसम के मिजाज़ को लेना चाहिए ।।
कोई टिप्पणी नहीं