AD

Breaking News

SDO द्वारा किए गय निबंधन कार्य से अंचल संतुष्ट नहीं Circle not satisfied with the registration work done by SDO

SDO द्वारा किए गय निबंधन कार्य से अंचल संतुष्ट नहीं Circle not satisfied with the registration work done by SDO

अंचल कार्यालय हुसैनाबाद शेख़ मुजाहिद हुसैनाबाद

हुसैनाबाद /पलामू हुसैनाबाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में इन दिनों लोग एक ही कारण से कई लोग परेशान होते दिख रहे है। उन्हीं में से एक बेल बिगहा पंचायत निवासी सलमा बीबी पति जलील अंसारी ने अपनी पीड़ा व्यक्त की  उन्होंने बताया की  7.5 डिसमिल जमीन  रजिस्ट्री 13 अक्तूबर को हमने कराया था और 6 जनवरी 2024 को दाखिल खारिज  नहीं हुआ ।

ऑनलाइन में कारण ये लिखा हुआ देखने को मिला की  उप निरक्षक वा अंचल निरीक्षक के प्रीतिवेदन आधार पर निरस्त किया जाता है । 83 दिनो बाद भी मेरा दाखिल खारिज नहीं हुआ।  वहीं दूसरा मामला फमीदा बेगम स्वर्गीय पति रमजान अंसारी  का है उन्होंने भी लगभग 18 डिसमिल जमीन खरीदी और उनका भी यही कारण दिखाते हुए प्रतिवेदन निरस्त कर दिया गया है बताता चलूं की दोनो के विक्रेता तैयब अंसारी है। दोनो परिवार के इलावा भी ऐसे कई लोगों की एक लम्बी फहरिस्त है।

आखिर ऐसा क्यों हो रहा  हमने इसके पीछे हो रहे कारणों को जानकारों से समझना चाहा तो बड़ी विडंबना वाली स्तिथि सुनने को मिली जानकारों ने  व्यंग करते हुए कहा की रजिस्ट्री हुसैनाबाद में गलत  हो रही होगी या उससे पूर्व जो एलपी सी बनी है वो गलत होगी । 

जब की कुछ कानून के जानकारों ने कहा की  दोनो की प्रक्रिया में अंचल की ही भूमिका होती है एलपी सी को भी वही निर्गत करते है और दाखिल खारिज भी वही संबंधित अधिकारियों की अनुसंसा पर होती है । अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा की  

 किसी भी जमीन की रजिस्ट्री जब बगैर अंचल के एल पी सी या खतियान के बिना नहीं होती है तो रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज क्यों निरस्त की जा रही ? 

जब कि ऑनलाइन ही प्रक्रिया ऑफिशियल ही की जाती है तो फिर अंचल में दोबारा कागजात  लोगों से क्यों मांगा जाता है और उसके महीनो बाद उसे निरस्त किया जाता है ,आखिर क्यों ?

____________________

रुद्रा में झामुमो के नेताओं ने काटा केक 



हुसैनाबाद रूद्रा होटल मे झारखंड राज्य के महानयक पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद , झामुमो अध्यक्ष बाबा दिशोम गुरू शिबू सोरेन का जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटकर कर एक दूसरे को खिलाया गया और गरिब लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया जिसमे मुख्यरूप से झामुमो के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी हुसैन , झामुमो के केन्द्रीय सचिव अल्पसंखयक मोर्चा  डाक्टर एजाज आलम , विवेकानन्द सिह , नेहाल असगर, हुसैनाबाद नगरपंचायत अध्यक्ष शशी कुमार, मुन्ना कुमार देव ,सद्दाम  शहनवाज के अलावा सैकडो लोग मौजुद रहे ।।

___________________________________

सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली रैली देवरी खुर्द में

स्कूल के बच्चे वा जनप्रतिनिधि

हुसैनाबाद/पलामू सरकार एवं जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर बुधवार को  छात्र-छात्राओं ने सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ कार्यक्रम के तहत रैली निकाली जो स्कूल से निकल कर देवरी खुर्द पंचायत से होते हुए पुनः स्कूल तक अपने विद्यालय में समापन किया इस दौरान छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ बेटा पढ़ना फर्ज हैं, बेटी पढ़ाना गर्व हैं 
आदि नारा लगाया मौके पर उतरी जिला परिषद् सदस्य राजू कुमार मेहता वा  प्रधानध्यापक उदेश्वर राम ने कहा कि इससे पूर्व विभाग द्वारा आदेश किया गया था जिसके उपरान्त आज यह रैली का आयोजित की गई हैं मौके पर राज्यकृत मध्य विद्यालय देवरी खुर्द के शिक्षक वेद प्रकाश मणि, वीरेंद्र चौधरी, संजय मेहता, आलोक कुमार यादव, सुजीत ओझा, परशुराम मेहता, कुमारी प्रतिमा, प्रमोद पासवान, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मेहता अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ उदय यादव,अजीत मेहता,  नीतीश आर्य समेत विद्यालय के कई शिक्षक और छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।
_____________________


कोई टिप्पणी नहीं