कबाड़ होने की कगार पर स्कूल की बच्चियों की खेलने की सामग्रीSchool girls' play material is on the verge of becoming junk and no one is going to take care of it.
कबाड़ होने की कगार पर स्कूल की बच्चियों की खेलने की सामग्री कोई सुधि नहीं लेने वाला School girls' play material is on the verge of becoming junk and no one is going to take care of it.
जगह के आभाव में हेडमास्टर के कहने पर खेल सामग्री को रखा गया : अभय कुमार उर्फ टुन्ना सिंह
हुसैनाबाद/पलामू
हुसैनाबाद गर्ल्स हाई स्कूल में इन दिनों लाखों रुपयों के एक्सरसाइज़ व बच्चों के मनोरंजन की सामग्री ख़राब होती दिख रही है मगर उस महंगे यंत्र को ख़राब होने से बचाने की पहल ना तो स्कूल के प्रिंस्पल कर रहे ना हीं उक्त स्थल पर भवन निर्माण कराने वाले संवेदक , सरकार के द्वारा छात्राओं के लिए जो नए व मंहगे यंत्र भेजकर लगवाए गए थे वो लगभग कबाड़ होने की कगार की राह पर हैं , मलबे में डस्ट खाकर खराब हो रहे हैं उक्त बातें स्कूल की कई जागरूक छात्राओं ने कहीं , वाजय करता चलूं की गर्ल्स स्कूल परिसर में महीनों से स्कूल भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है निर्माण स्थल पर स्कूल परिसर में बच्चियों के खेलने कूदने में उपयोग में लाई जाने वाले यंत्र लगे हुए थे उस स्थल पर स्कूल भवन निर्माण हो रहा है उसी क्रम में संवेदकों द्वारा स्थाई रूप से खेलने वाले लगे यंत्र को उखाड़ कर ऐसे ही स्कूल परिसर में खुले आसमान के नीचे महीनों से फेंक दिया गया है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है लाखों रुपए के उस यंत्र पर निर्माण स्थल की उड़ती धूल मिट्टी पड़ रही है ।
उक्त स्थल के मंजर को देख शहर के कई बुद्धजीवियों ने कहा की ये घोर लापरवाही का नतीजा है , पहली दृष्टि में स्कूल के प्रिंस्पल को इस सामग्री को उचित स्थान पर रखवाना चाहिए था और जब संवेदक टुन्ना सिंह ने इसको उखड़वाया था तो उन्हें इतनी समझ तो होनी चाहिए थी की इतने मंहगे यंत्रों को ऐसे ही बर्बाद होने के लिए ना फेंका जाए , वो कोई नए जनप्रतिनिधि नहीं है सामाज में समझदार व्यक्तियों में शुमार किया जाता है , खेल खुद में भी काफी रुचि रखते है पूर्व में कई जगह ऐसे अवसरों पर उन्हें देखा जाता रहा है उनके द्वारा किए गए ऐसे कार्य विचारणीय विषय है वैसे जब इस बाबत संवेदक अभय कुमार उर्फ टुन्ना सिंह से पूछने हेतु संपर्क किया गया तो फोन पर बताया की सभी सामग्री को जगह के अभाव में स्कूल हेडमास्टर के कहने अनुसार रखा गया है जैसे ही कार्य पूर्ण होगा उसे सुरक्षित जगह पर रख दिया जाएगा वैसे वो खराब होने वाली सामग्री नहीं है इस सिलसिले में जब उनके साथी संवेदक कृष्णा बैठा सह किसानों के नेता से संपर्क दूरभाष पर किया गया तो उनसे कोई बात नहीं हो पाई । फिलहाल समाजिक कारकून इसे एक विचारणीय विषय बता रहे।____________________________________
जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर को बुके देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया
पलामू /हुसैनाबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जनाब गुलाम अहमद मीर के झारखंड आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की शहजादा अनवर जलेसर महतो की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने स्वागत किया जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने बताया कि झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सभी जिला अध्यक्षों को संगठनात्मक टिप्स दिया उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ कमेटी मजबूत करने एवं पंचायत गांव स्तर तक संगठन का कार्य करने का निर्देश दिया एवं प्रभारी ने पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के किए हुए कार्य की समीक्षा किया एवं जिला अध्यक्ष के कार्यों से काफी संतुष्ट महसूस किया जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने आगे बताया कि
केंद्र सरकार की नाकामियों को कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर बताने का काम करेगा इन 10 सालों में मोदी सरकार ने एक भी जनकल्याण योजना नहीं लाया और देश के हर वर्ग केंद्र की सरकार से त्राहिमाम कर रही है
_____________________________________
कर्नल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सात जनवरी को ऐतिहासिक होगा फाइनल समारोह- कर्नल संजय
हुसैनाबाद (पलामू): कर्नल ब्रिगेड स्पोर्ट्स क्लब जपला के तत्वावधान में लागातार चौथे बर्ष कर्नल कप फुटबॉल प्रतियोगिता हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैंदान में खेलाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता अब अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है इसका फाइनल मैच 7 जनवरी को अनुमंडलीय कर्पूरी मैदान में खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दो सबसे बेहतरीन टीम बभंडी और पतरिया खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। उक्त बातों की जानकारी स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से हुसैनाबाद में चल रहे फुटबॉल महाकुंभ अब अंतिम चरण में है रविवार को भव्य फाइनल मैच कर्पूरी मैदान में खेला जाएगा जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है उन्होंने जानकारी दी है कि कर्नल कप फुटबॉल का चर्चा पूरे राज्य में हो रही है इसी का नतीजा है कि
झारखंड के कई दिग्गज नेता फाइनल मैच में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए हुसैनाबाद आ रहें हैं। इसलिए फाइनल समारोह भव्य और ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने तमाम फुटबॉल प्रेमियों को फाइनल मैच देखने के लिए हुसैनाबाद पहुंचने का आग्रह किया है।
विदित हो कि पिछले बर्ष 23 नवंबर से शुरू हुईं इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के चौबीस पंचायत के टीम ने भाग लिया था। तीन तीन करके टीम को आठ ग्रुप में बांटा गया था प्रत्येक ग्रुप से एक टीम ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई उसके बाद उसमें से चार टीम बैरांव बभंडी सड़ेया और पतरिया सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। सेमीफाइनल में बभंडी ने बैरांव को तथा पतरिया ने सड़ेया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। हुसैनाबाद वासियों में भी फाइनल मैच को लेकर उत्साह है हर कोई सात जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं