चीर प्रतीक्षित अररुआ तुरी सड़क के बटाने नदी पर पुल निर्माण का काम होगा पूरा palamu news today husainabad
चीर प्रतीक्षित अररुआ तुरी सड़क के बटाने नदी पर पुल निर्माण का काम होगा पूरा
विधायक कमलेश कुमार सिंह |
जनता से किया गया एक एक वादा पूरा करने का कर रहे हैं प्रयास: कमलेश
हुसैनाबाद,पलामू:
हरिहरगंज के अररुआ- तुरी सड़क में बटाने नदी पर चीर प्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य पूरा करने की निविदा निकलने से हरिहरगंज प्रखंड के साथ साथ सड़क से जुड़े बिहार के लोगों में भी हर्ष है। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद में पत्रकारों को बताया कि हरिहरगंज क्षेत्र के संबंधित गांव के लोगों की एक मात्र मांग पुल का निर्माण कराने की थी। उन्हे हरिहरगंज आने जाने के लिए नदी पार कर आना जाना पड़ता है। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग ने 137.02 लाख की लागत से पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की निविदा सोमवार को निकाल दी है। छह माह में कार्य पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की लगभग सभी सड़को के काया कल्प करने का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जपला नबीनगर मुख्य पथ का निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया के बावजूद काफी प्रयास कर धरातल पर योजनाओं को उतारा जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी के द्वारा विकास कार्यों में गड़बड़ी की जाती है तो उसकी सूचना जरूर दें। तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि पूर्व में ग्रामीणों से सुर्या सिंह के दौरे के क्रम में अर्धनिर्मित तुरी पुल को पूर्ण कराने की मांग की थी।ग्रामीणों की मांग पर सुर्या सिंह ने पुल का जायजा लेकर जल्द पूर्ण कराने का अस्वासन दिया था।बधाई देने वालों में हरिहरगंज एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह , सरोज मेहता , अखिलेश मेहता , रामु यादव , संदीप यादव , अजय सिंह , प्रवेश भुइयाँ के अलावा सैकडों तुरी पंचायत के ग्रामीण शामिल थे।
_______________________
बच्चों ने दिया जन्म दिन की मुबारकबाद
गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान केक काटते हुए
हुसैनाबाद/ पलामू हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत मोहल्ला पठान टोली निवासी वा समाज सेवी गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान का 69 वा जन्मदिन मनाया गया वाजय करता चलूं की 69 वे जन्म दिन के अवसर पर गुलाम मोहम्मद अमीन अली खान की शरीक ए हयात ने अली मंजिल में एक दूसरे को केक भी खिलाया इस जन्म दिन की खास बात ये रही की इसका आयोजन उनकी नतनी शमरा,खंसा,आसू वा उनका पोता हेलाल वा पोती सारा अली खान नाती हमजा खान ने किया था।
जिसकी जानकारी उनके नाना को नहीं थी जब दोपहर का खाना खाकर वो आराम कर रहे थे तभी बच्चों की टोली ने उनको नींद से जगाया और मुबारक बाद देते हुए उनके सिर पर एक ताज पहनाते हुए केक काटने के लिए उनसे कहा, बच्चों के इल्तेजा पर उन्हें राजी किया गया तो बच्चों ने अपनी नानी को भी वहां बुलाया और अपने आयोजन को सफल बनाया ।
आज की भाग दौड़ की जीवन शैली में आज जहां लोग अपने बच्चो तक ही जन्म उत्सव जैसे आयोजन को तरजीह देते नजर आते हैं बड़े अपने घरबार की जरूरतों और अन्य मसायल में मसरूफ रहकर अपने बारे में नहीं सोचते की अपना जन्म दिन कब है ।
ऐसे माहौल में अपनी फिक्र का परिचय देते हुए बच्चों ने अपने नाना और दादा के लिए जन्म उत्सव मनाया है जो एक आज के सामाजिक परिवेश में दर्श देता नजर आएगा । इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य बादशाह खान, अनस खान असर खान के इलावा रोज की तरह मिलने आने वालों में उपस्थित खुश्तर खान वा शेख मुजाहिद हुसैनाबादी शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं