AD

Breaking News

ना भवन मिला ना पैसा हसनैन जैदी Neither the building nor the money was found Hasnain Zaidi

ना भवन मिला ना पैसा: हसनैन जैदी 

Neither the building nor the money was found Hasnain Zaidi

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक महासचिव

हुसैनाबाद नगर पंचायत निवासी हसनैन जैदी सह झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक महा सचिव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी गंगवार से मांग की है। की 7/2/2019 में अर्स कंस्ट्रक्शन ने नगर पंचायत से महात्मा गांधी विवाह भवन का टेंडर लिया था । अर्श कंस्ट्रक्शन ने टेंडर  की राशि दो लाख 80 हजार जमा किया था  उसके बाद आज तक अर्श कंस्ट्रक्शन को न तो महात्मा गांधी विवाह भवन मिला ना जमा की गई राशि अर्श कंस्ट्रक्शन को मिली है । 

इस संदर्भ में अर्श कंस्ट्रक्शन ने कई बार नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन भी दिया है पर उस आवेदन पर कोई कारवाई नहीं हुई । बल्कि हाल के दिनों में उस महात्मा गांधी विवाह भवन को नगर पंचायत कार्यालय बना दिया गया। टेंडर होने के बाद भी विवाह भवन की मांग अर्श कंस्ट्रक्शन  नगर पंचायत से लिखित तौर पर पूर्व से करता रहा है मगर उस पर कोई सुधि नहीं ली गई है जो न्याय संगत प्रतीत नहीं होता है।

____________________________

भाईचारा एकता कमेटी द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच संपन्न 


मुख्य अतिथि: झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, संजय कुमार सिंह यादव, राधाकृष्ण किशोर, और अन्य


मैच का किस किस के बीच खेला गया:माडर टीम ने नवीनगर को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट का कब्जा जमाया


उद्घाटन: खेल के आरंभ में अतिथियों ने फूटबॉल को किक मारकर मैच का उद्घाटन किया, मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ

मैच के हाइलाइट्स: माडर टीम ने पहले हाफ में 3 गोल किए, जबकि नवीनगर ने 2 गोल किए, फिर भी माडर ने जीत हासिल की


उपस्थित व्यक्तित्व: पूर्व सांसद राधाकृष्ण, पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पंचायत के मुखिया नरेश पासवान, और अन्य कई लोग मैच का साकारात्मकता के साथ समर्थन करते हुए।

सम्मान: मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने खेल को शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करने का महत्व बताया और हुसैनाबाद के फुटबॉल को बढ़ावा देने का आह्वान किया।


दर्शक समर्थन: फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ावा दिया और उन्हें तालियों से समर्थन दिया।


अन्य उपस्थित: मैच में मुख्य रूप से ज़िप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, पूर्व जिप सदस्य मदन पासवान, राजेश यादव, भरथ पासवान, असलम अंसारी, अभिषेक कुमार, और अन्य कई लोग उपस्थित थे।

___________________________

कार्यक्रम: सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ 


गुजिश्ता दिन  हुसैनाबाद में अहले सुबह  से ही कई स्कूलों में सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ की तर्ज पर कार्यकर्म होता दिखाई दिया उन्हीं कड़ी में हुसैनाबाद के उत्क्रमित विद्यालय कंचन बांध में भी 8:30 बजे सीटियां बजना शुरू हो गई,और ग्राम पंचायत पथरा के पोषक क्षेत्र झारखंड के  सीमा पर अवस्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंचन बांध में बच्चों के समूह बनाकर विद्यालय आने लगे  बच्चों का स्लोगन था सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ यही नहीं

बच्चों ने कड़ाके की ठंड में लयपूर्ण सलोगन नारा लगाते हुए  पूरे कंचन बांध का भ्रमण  भी करते देखा गया। आम आवाम भी अपने आपको नही रोक सके देखने के लिए विशेष तौर से वो भी रुकते दिखाई दिए ये कार्यक्रम पूरे झारखंड के विद्यालयों में किया जा रहा है। प्रायः देखा जा रहा था की जो बच्चे लगातार अपने वर्ग से अनुपस्थित रह रहे थे, इस लिए वैसे बच्चे को सीटी की आवाज पर  विद्यालय लाने की मुहिम चलाई जा रही है । जिससे बच्चे स्कूल की तरफ आएं । इस अवसर पर शिक्षक अनिल कुमार पासवान ने कहा की इस कार्यकर्म से बच्चों में थोड़ी उत्सुकता बढ़ी है बच्चे इसका आनन्द लेते दिखाई दे रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं