मॉब लिंचिग में मारे गए और ज़ख्मी लोगों के परिजनों से मिले एदारा ए शरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग़ुलाम रसूल बलियावी National President of Edara-e-Sharia Ghulam Rasool Baliyavi met the families of those killed and injured in mob lynching
मॉब लिंचिग में मारे गए और ज़ख्मी लोगों के परिजनों से मिले एदारा ए शरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग़ुलाम रसूल बलियावी National President of Edara-e-Sharia Ghulam Rasool Baliyavi met the families of those killed and injured in mob lynching.
सैकड़ों लोगों के साथ बीएसपी नेता शेर अली भी रहे मौजूद
हुसैनाबाद /पलामू पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय अध्यक्ष एदारा ए शरिया ग़ुलाम रसूल बलियावी आज पलामू के हैदर नगर भाई बिगहा में मॉब लिंचिंग में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले । बताता चलूं कि श्री बलियावी के हैदरनगर पहुंचने पर सैकड़ों लोगों ने उनका स्वागत बड़े जज़्बाती अंदाज में गर्म जोशी से किया, श्री बलियावी ने गाड़ी मुख्य बाजार से दूर खड़ी करवाते हुए मॉब लिंचिंग में जान गंवाने वालों के घर पैदल चल कर जाते दिखाई दिए , उनके साथ साथ क़दम से क़दम मिलाते हुए हुसैनाबाद हरिहरगंज विधान सभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी शेर अली भी चल रहे थे श्री बलियावी सैकड़ों लोगों के साथ सुरक्षा कर्मियों के घेरे में बारी बारी से लिंचिंग के मोतासरीनों से मिले और उनके परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि कोई भी हो किसी भी राज्य का हो किसी भी ज़िले या पंचायत का हो क़ानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी व्यक्ति को नहीं है। यदि किसी ने अभद्र व्यवहार या कोई अपराध किया है तो क़ानून उसे सज़ा देगा, जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। 6 अभियुक्तों को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है 14 अन्य अभियुक्तों को इसी मामले में चिन्हित किया गया है।
बिहार पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है मैंने घटना की जानकारी बिहार राज्य सरकार को भी दी है घटना के बाद एसपी, एस डी पी ओ वा थाना इंचार्ज से भी संपर्क कर तफ़्तीश की जानकारी ली है और उस पर नज़र बनाए हुए हूं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव क़ानूनी तौर पर कोशिश की जाएगी । घटना में जान गंवाने वालों को मुआवज़ा भी दिलाने का प्रयास किया जाएगा । इस में थोड़ा वक्त लग सकता है धैर्य से परिजन रहें । आगे उन्होंने कहा कि मैं घायलों में वकील अंसारी वा अजीत शर्मा से भी मिलूंगा।आज उनके रिश्तेदारों से मिला हूं उनके परिवार के मुख्य लोग घायलों के साथ हैं ये बातें पता चली है ,उनका नम्बर लिया गया है उनसे भी राबता किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मॉब लिंचिंग में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों ने बिहार के मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है मैं उनकी भावनाओं की क़दर करता हूं ।
उक्त समय उनके साथ हुसैनाबाद हरिहरगंज विधान सभा के पूर्व बसपा प्रत्याशी शेर अली वा सैकड़ों लोग मौजूद थे बसपा नेता शेर अली भी परिजनों को ढांढस बंधाते दिखाई दिए। उन्होंने मामले पर दुःख जताते हुए परिजनों को आश्वस्त किया कि क़ानून संगत करवाई में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी जाएगी । बताते चलें कि 15 जनवरी को बिहार के नबीनगर थाना के तेतरिया मोड़ पर गाड़ी आगे बढ़ाने की मामूली बात पर विवाद होने पर चार लोगों की जान चली गई थी और दो लोग अभी भी घायल है। जिनका इलाज गया और पटना में चल रहा है । मरने वालों में रामशरण चौहान , मुजाहिद राइन, अरमान अहमद, चमन मंसूरी का नाम शामिल है ।
श्री बलियावी मृत्तकों के परिजनों से मिलने के बाद मॉब लिंचिंग की घटना में घायल हुए अजीत शर्मा वा और वकील अंसारी के रिश्तेदारों से भी मिले ।और उनका हाल चाल जाना और भरोसा दिलाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही । उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि इस घटना ने सभी समुदाय के लोगों को झकझोर दिया है इस मौक़े पर हैदरनगर के कई समाज सेवियों के इलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे। *मुख्य तौर से किन किन लोगों की थी उपस्तिथि*
मौलाना अहमद अली खान, हाफिज सलाहुद्दीन अयूबी, स्थानीय समाज सेवी ग़ुलाम मोहम्मद अमीन ख़ान, ग्यासुद्दीन सिद्दीकी, महबूब आलम, नवाज़िश ख़ान, नुरुल खान,राजू ख़ान, सज्जू ख़ान,अज़हर मंसूरी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं