AD

Breaking News

नगर कार्यपालक पदाधिकारी कराएं अलाव की व्यवस्था नसीम खानMunicipal Executive Officer should make arrangements for bonfire Naseem Khan

नगर कार्यपालक पदाधिकारी कराएं अलाव की व्यवस्था: नसीम खान Municipal Executive Officer should make arrangements for bonfire: Naseem Khan

लोजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष नसीम खान

हुसैनाबाद पलामू हुसैनाबाद अनुमंडलीय क्षेत्र के एलावा अन्य इलाकों में भी शीत लहरी का असर देखा जा रहा है  कहें तो अनुमंडलीय क्षेत्र ही नहीं पूरे पलामू में कमों बेश शीतलहरी का असर देखने को मिल रहा है और मौसम विभाग का भी अनुमान है कि आने वाले दिनों में भी मौसम और खराब हो सकता है लोग विशेष जरूरत के हिसाब से ही घर से निकलते देखे जा रहे हैं ।

कुछ हफ्ते पूर्व हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत ठंड को देखते हुए पहल की गई थी की अलाव नगर के कई चौक चौराहों पर जलाया जा रहा था मगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी इन दिनों देखा जा रहा की जबसे नए अनुमंडल पदाधिकारी निरीक्षण में मसरूफ है वहीं उनकी तर्ज पर अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम में नगर कार्यपालक पदाधिकारी समय दे रहे है । और उनके कार्यालय के संबंधित अधिकारियों को ठंड का असर नहीं महसूस हो रहा है और  इसी लिए हफ्तों से बढ़ी ठंड में नगर  पंचायत की ओर से अलाव बंद कर दिया गया है,जानकारी के अनुसार गुजरे दिनो में तो ये भी देखा गया की कई व्यवसाई को बड़ा जुर्माने के रूप में  हजारों  की रशीद काट कर  नगर अधिकारी थमाते देखे गए  नगर पंचायत कर्मी की ओर से अलाव की व्यवस्था बंद किए जाने पर चल रही शीतलहरी पर लोजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष नसीम खान ने नगर पंचायत से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है उन्होंने कहा है की नगर के चौक चौराहा पर लोग ठिठुरते दिखाई दे रहे है पदाधिकारी को पहल करते हुए इस व्यवस्था को पूर्व की तरह फिर से अलाव जलवाने की जरूरत है ताकि चौक चौराहा एवं बाजार में रौनक बरकरार रहे ,जो लोग उपस्थित रहे उन्हें ठंड से बचने का कोई साधन मौजूद दिखे।।

_________

पूर्व सैनिकों ने मनाया सेना दिवस, शहीदों को किया नमन

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी वा डॉक्टर कर्नल संजय सिंह

हुसैनाबाद (पलामू): पूर्व सैनिक सेवा परिषद् हुसैनाबाद स्थित कार्यालय में बुधवार को भारतीय सेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हुसैनाबाद के विभिन्न स्कूल के  छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अध्यक्षता लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद तथा संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन उपस्थित रहे। सेना दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलित भारत माता वंदन एवं शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए वंदे मातरम के साथ की गई । इस दौरान वीर शहीदों को याद किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेम प्रसाद ने वीर शहीदों के गुणगाण करते हुए वीर नारी आगंतुक अतिथियों एवं सभी सैनिको को स्वागत किया और कार्यालय द्वारा कि जा रही समाजिक कार्यों  की जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित संगठन संरक्षक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने  इस तिथि का महत्व को बताया उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक मिलकर हुसैनाबाद के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। नवजवानों को कैरियर बनाने में हमारा संगठन सार्थक सहयोग कर रहा है। सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी छात्रों को एक सैनिक की तरह सदैव तत्पर रहने की सलाह दी । 


मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशन कुमार ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया और स्वीकार किया कि हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद सभी वर्ग के कल्याण का काम कर रही है इसलिए पूर्व सैनिकों को स्थाई कार्यालय उपलब्ध कराने की बात कही और पूर्व सैनिक सेवा परिषद् को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। संस्था के अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह ने कहा कि हमारी संस्था इस छोटे से कार्यालय से केवल पूर्व सैनिकों का ही नहीं बल्कि समस्त समाज हर वर्ग के लोगों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। उन्होंने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया इसके साथ सभा के समापन हुई। 


आज के समारोह में

पूर्व डीएसपी रामकिंकर सिंन्हा पूर्व मुखिया रामप्रवेश सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम पूर्व मुखिया लालधन ठाकुर , सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम सिंह  कैप्टन आरसी मेहता सूबेदार सत्येंद्र ठाकुर सूबेदार अशरफी पाल सूबेदार यदुनंदन ठाकुर सूबेदार गौरी शंकर ठाकुर  हवलदार प्रसाद सिंह हवलदार बिगन चौधरी हवलदार लल्लू पासवान सूबेदार दिलीप मेहता सूबेदार रामटहल मेहता वीर नारी प्रेमलता कुंवर शिवपति कुंवर सिंह सैकड़ों लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।।

कोई टिप्पणी नहीं