AD

Breaking News

जिस रोड पर लोजपा ने बोया था धान कमलेश कुमार ने किया उसका कल्याणKamlesh Kumar did the welfare of the road on which LJP had sown paddy.

जिस  रोड   पर  लोजपा   ने बोया था धान।

कमलेश कुमार ने किया उसका कल्याण। Kamlesh Kumar did the welfare of the road on which LJP had sown paddy.

शिलान्यास समारोह में शामिल लोग

49 करोड़ की लागत से बनेगी 16 किलोमीटर सड़क: विधायक

हुसैनाबाद,पलामू:

हुसैनाबाद की सबसे महत्वपूर्ण जपला नबीनगर पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि काफी प्रयास के बाद झारखंड सरकार ने जपला नबीनगर मुख्य पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण को स्वीकृति दी है। 15 किलोमीटर सड़क का निर्माण 49 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद की करीब सभी महत्वपूर्ण सड़को को दुरुस्त कर दिया गया है। कुछ ग्रामीण सड़को की निविदा निकल चुकी है। वर्ष 2024 में सभी सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पथ की चौड़ाई 5.50 मीटर होगा। जबकि सड़क निर्माण कार्य 18 महीना में पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य सड़को का भी शिलान्यास कर कार्य शुरू कराया जाएगा। विधायक श्री सिंह ने कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिला के लोगों को भी लाभ होगा। विधायक ने इशारे इशारे में विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि अब भी जिन्हे विकास नहीं दिख रहा है,वह अपनी आंखों का ऑपरेशन करा लें। 


पत्रकारों के प्रति विधायक की क्यों छलकी पीड़ा

पत्रकार भवन का शिलान्यास होने के बाद  निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर उन्होंने दुःख व्यक्त किया कहा की हमने तो ढाई लाख की राशि भवन के लिए  सुनिश्चित किया था शिलान्यास भी हुआ था पर एक पत्रकार की वजह से नहीं बन सका अब गर्मी आने को है पत्रकार कभी  यहां तो कभी वहां बैठते दिखते है अगर भवन बन जाता तो पत्रकारों को ही न आराम होता ,पत्रकार ने ही पत्रकार का न्यूज निकाल दिया।

जानिए क्या था मामला?

हुसैनाबाद जेपी चौक स्थित यात्री सेड में पत्रकारों ने  अपनी ऑफिस के लिए जगह चयनित किया था  मगर आर बी सी चैनल संपादक वा  उर्दू अखबार क़ौमी तंजीम के पलामू ब्यूरो शेख मुजाहिद हुसैननाबादी ने बुद्धजीवियों वा राजनीतिज्ञों की राय दिखाई थी की इस भवन का जीर्णोधार कर इसे यात्री सेड के रूप में ही रहने दिया जाए। 

शिलान्यास में क्या रहा ख़ास

उपस्थित लोगों ने सड़क निर्माण के लिए विधायक का आभार जताया। इस मौके पर विकलांग संघ ने एक अपने लिए भवन बनाए जाने के लिए विधायक कमलेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है ,मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह के अलावा एनसीपी कार्यकर्ता व  सैकड़ों जनता उपस्थित थे।

____________________________


पलामू में भी राहुल गांधी जी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा होने का संभावना: विनय सिन्हा

न्याय मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष:- बिट्टू पाठक

आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को डाल्टनगंज विधानसभा के सतबरवा प्रखंड से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जश रंजन पाठक उर्फ़  बिट्टू पाठक के नेतृत्व में  शुभारंभ किया गया सर्वप्रथम सैकड़ो मोटरसाइकिल से यात्रा निकाला गया उसके बाद विभिन्न पंचायत में पद यात्रा करके सतबरवा बाजार के प्रांगण पहुंचा जहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह पलामू प्रभारी विनय सिन्हा  उर्फ दीपू जी उपस्थित हुए


कार्यक्रम का अध्यक्षता सतबरवा प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव ने किया लोगों को संबोधित करते हुए विनय सिन्हा ने कहा कि

आदरणीय राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 5000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की इससे देश में फर्क पड़ा नफरत के बाजार में हमने मोहब्बत की दुकान खोली अब 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक न्याय यात्रा पर राहुल गांधी जी निकले हैं देश की तकलीफ को जानेंगे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा  झारखंड में सबसे अधिक 800 किलोमीटर की यात्रा होगी पलामू जिला में भी कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे

जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में सबसे प्राथमिकता वाले तबके के साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया है केंद्र सरकार प्रत्येक दिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है आज देश में बेरोजगारी उच्च स्तर पर है पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी का यह हाल नहीं रहा 4 करोड़ नौजवान सड़कों पर भटक रहे हैं डर-डर की ठोकरे खा रहे हैं जिस महंगाई की दुहाई देकर लोगों को गुमराह किया गया आज उच्च स्तर पर है रसोई में महंगाई की आग लगी है रोजमर्रा की जिंदगी चलाना मुश्किल हुआ है यह सरकार अपनी मर्जी का कानून पास करने के लिए 100 डेढ़ सौ सांसद निलंबित कर दिया जाता है ऐसे किसी सरकार में नहीं हुआ कि विपक्ष की आवाज बंद कराई गई देश के दबे कुचले  एससी एसटी  ओबीसी अल्पसंख्यक के हक को दबाने का काम किया है बाबा साहेब अंबेडकर ने इस 

तपके को जो संविधानिक कवच दिया था उसे खत्म किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी एवं जन-जन के नेता आदरणीय राहुल गांधी इस अन्याय के खिलाफ तब तक संघर्ष करेगी जब तक न्याय न मिल जाए अन्याय के खिलाफ न्याय के हक तक यात्रा और पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा मौके पर प्रमुख रूप से 20 सूत्री उपाध्यक्ष विमला कुमारी तारकेश्वर पासवान गिरजा राम अरविंद पासवान राजेश चौरसिया मुकेश सिंह अमुक प्रियदर्शी संतोष गुप्ता अशोक राम अनिल सिंह खुर्शीद आलम उमेश यादव प्रेमचंद उरांव पिंटू अंसारी नीरज पासवान धनेश्वर यादव योगेंद्र उरांव अमरेश उरांव रामनाथ भैया मीनल अली अकबर अली श्री अंसारी टिंकू आलम अरुण साहू अनीश सिंह एमडी नसीम अलाउद्दीन अंसारी अमरेश उरांव सोनू कुमार सैकड़ो में कार्यकर्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं