पथरा पंचायत सचिवालय में लगा स्वास्थ शिविर Health camp organized in Pathra Panchayat Secretariat
पथरा पंचायत सचिवालय में लगा स्वास्थ शिविर सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
बभंडी को हराकर पतरिया ने जमाया कर्नल कप पर कब्जा
हाजिर हूं मैं शेख मुजाहिद हुसैनाबादी आज की दो बड़ी खबरों के साथ
खबर विस्तार से
हुसैनाबाद/ पलामू हुसैनाबाद पथरा पंचायत सचिवालय में पंचायत मुखिया नरेश पासवान व डॉक्टर अफ़ज़ल के पहल पर एक स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया , इस स्वास्थ शिविर का आगाज़ उपस्थित अतिथियों को शॉल वा पेन डायरी देकर सम्मानित किया गया मुख्य तौर से ज़िला के एकमात्र न्यूरोसर्जन डॉ रवीश कुमार सिन्हा द्वारा रोगियों की जाँच पड़ताल कर कुछ औषधियाँ मुफ़्त में दिगई ।इस शिविर में लगभग 200 रोगियों से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए, वाजय रहे कि
दूर दराज़ से आए रोगियों और साथ आए अटेन्डेन्ट को नाश्ता चाय पानी से स्वागत किया गया । शिविर में उपस्थित पंचायत के मुखिया नरेश पासवान ने कहा कि गांव के लोग स्थानीय चिकित्सक से परामर्श कर दवाओं का सेवन तो करते ही रहते हैं पर बहुत से लोग दूर जाकर बड़े डॉक्टर से संपर्क नहीं कर पाते हैं जो बाहर जाकर दिखाने के चक्कर में कोताही करते हैं , जो असमर्थ हैं उनके लिए ये शिविर आयोजित कर लाभ देने का कार्य फ़्री में किया जा रहा, मौक़े पर उपस्थित डॉक्टर नादिर रिज़वी ने कहा कि न्यूरो के क्षेत्र में पलामू अब सक्षम हो गया है और एक्सीडेन्ट या CVA के रोगियों को समय पर इलाज सम्भव होने की संभावना दिख रही है डॉक्टर रवीश सिन्हा एक न्योरो सर्जन है ,जिनसे शिविर में आए हुए रोगियों को लाभ दे रहे है ये एक अच्छी पहल है मुखिया नरेश पासवान वा स्थानीय डॉक्टर अफजल बधाई के पात्र हैं ।
इस शिविर में पथरा पंचायत के बेनी निवासी डॉक्टर अफ़ज़ल ने कहा कि डॉक्टर रवीश सिन्हा जी ने मुखिया नरेश जी के पिता जी का भी इलाज किया है पूर्व में उन्हें काफी आराम मिला है ।इस लिए हमलोगाें ने सोचा कि डॉक्टर साहब को बुलाया जाए जिनसे और लोग भी लाभान्वित हों डॉक्टर रवीश सिन्हा पूर्वज पोल्डीह पंचायत के अखौरी खाप निवासी भी हैं। वहीं आज मरीजों का इलाज कर रहे न्यूरो सर्जन रवीश सिन्हा ने कहा कि पंचायत भवन को ही देख लीजिए यहां के लोगों की सोच काफ़ी ऊँची है अच्छा लग रहा है ठण्ड के मौसम की वर्तमान स्थिति में यही कहूंगा कि लोग सतर्क रहें।
ठंड के दिनों में खून की नली सिकुड़ जाती है जिनसे स्ट्रोक का ख़तरा बढ़ जाता है आप अच्छे से ठंड में कपड़े गर्म पहन कर रहें ज्यादा ठंड में बाहर नहीं जाएं नहीं तो दिक्कत हो सकती है अगर किसी तरह की स्वस्थ संबंधित दिक्कत महसूस करें तो नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें । इस मौक़े पर
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ हुसैनाबाद सचिव निर्मल कुमार ,दुलहर मध्य विद्यालय शिक्षक शंकर राम ,दिनेश पासवान, संजय बैठा,विनोद पासवान ,हिमांशु शेखर, विजय पासवान,उदय मेहता,बाबूलाल पासवान सुदेश्वर पासवान, शिक्षक प्रमोद कुमार पासवान, यमुना बैठा, छोटू बैठा दीपक पासवान,कन्हाई मेहता,नागेश्वर मेहता, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।।
______________________________
बभंडी को हराकर पतरिया ने जमाया कर्नल कप पर कब्जा
हुसैनाबाद (पलामू): अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में खेले जा रहे कर्नल कप 2023 की विजेता पतरिया की टीम बनी। फाइनल मुकाबले में पतरिया की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में बभंडी को 3-0 से हराकर कप पर कब्जा जमाया। मैच की समाप्ति के उपरांत विजेता एवं उपविजेता टीम के बीच पुरस्कार एवं ट्राफी का वितरण फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी हीरा कुमार भाजपा नेता जवाहर पासवान ओवरा के पूर्व विधायक सोमप्रकाश यादव क्लब के संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश वर्मा एवं राम प्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मैच के प्रारंभ में खिलाड़ियों से परिचय व किक मारकर फाइनल मैच का शुरुआत छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी हीरा कुमार ने किया। मौके पर हीरा कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर में खेल में भी बेहतर कैरियर बनाने का अवसर है ग्रामीण इलाकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है इस तरह के आयोजन से प्रतिभा निखरती है प्रतिभा को निखारने के लिए उचित प्रोत्साहन की आवश्यकता होती है ऐसे आयोजन प्रतिभा को निखारने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कर्नल संजय सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि युवाओं के लिए किया गया बहुत बेहतर प्रयास है।
अपने संबोधन में पूर्व विधायक सोमप्रकाश यादव ने फुटबॉल खिलाड़ीयों और कमिटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आप सब खेल को कैरियर के रूप में लेकर खेले और हमारे तरफ से जो भी संभव होगा मैं हर समय मदद करने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कर्नल संजय सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी आपने यहां के बच्चों के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर फुटबॉल में कैरियर बनाने के लिए दिया है। भविष्य में हुसैनाबाद के होनहार फुटबॉल प्लेयर को मैं अपने यहां खेलने के लिए आमंत्रित करूंगा। आयोजन समिति के संरक्षक कर्नल डॉक्टर संजय सिंह ने कर्नल कप 2023 के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला । इसलिए हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जा रहा है हमारे झारखंड के गुमला और खूंटी जैसे इलाकों से गरीब आदिवासी के बच्चे बिना संसाधन के इंडियन टीम में खेल रहे हैं। तो हमारे यहां तो उनसे बेहतर संसाधन है तो क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे हुसैनाबाद का बच्चा भी देश के लिए खेले और हुसैनाबाद का नाम रोशन करें। इसलिए हर वर्ष इस तरह का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उपस्थित जनमानस का धन्यवाद दिया। फाइनल मैच में निर्णायक के रूप में धीरेंद्र कुमार बैठा, नेहाल मिर्जा, सुदय सिंह, लालकेश्वर पासवान, कविन्दर पासवान, सगीर अहमद व विनय सिंह ने अहम योगदान दिया। इस मौके पर हुसैनाबाद पुर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम सांसद प्रतिनिधि रंजीत पासवान अखिलेश मेहता समाजसेवी भुवनेश प्रसाद सिंह, क्लब के अध्यक्ष मानिक चंद्र सिंह, भाजपा नेता मोनु सिंह, लालबहादुर सिंह मुखिया ओमप्रकाश कुमार नरेंद्र ठाकुर विकास सिंह क्लब के सदस्य मनोज शर्मा, जयकुश सिंह, सुधीर कुमार सिंह, लाल धन ठाकुर, सुभाष कुमार, ताकि रिजवी, इसरार अहमद, अमित सिंह, भानु सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं