गाड़ी आगे करने को लेकर हुआ विवाद चार लोगों की मौतFour people died in a dispute over moving the vehicle ahead
गाड़ी आगे करने को लेकर हुआ विवाद चार लोगों की मौतFour people died in a dispute over moving the vehicle ahead
घटना में क्षति ग्रस्त गाड़ी
हुसैनाबाद पलामू:बिहार के औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र के तेतरिया मोड़ पर दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद लोगों के अनुसार कहा जा रहा की कार सवार युवक ने आवेश में आकर एक दुकानदार पर पिस्टल से गोली चला दिया , दुकानदार तो बच गया लेकिन पड़ोस में बैठा बुजुर्ग को गोली जा लगी जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने 5 कार में सवार युवकों को पकड़ लिया और ईट पत्थर, दण्डा वगैरह से पीटने लगे,
स्थानिय लोगों के द्वारा कहा जाता है की तीन लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई , जिसमे एक एक बुजुर्ग नबीनगर महुआरी निवासी रामशरण चौहान की उम्र लग भग 65 वर्षीय बताई जा रही है।
वही ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार (1)अरमान अहमद,(2) मुजाहिद राइन(3)चमन मंसूरी है। दो अन्य वकील अंसारी व अजीत शर्मा की स्थिति गंभीर है। जिनका इलाज चल रहा है । बताता चलूं की कार वकील अंसारी की है। जो सभी पलामू हैदर नगर निवासी है।
क्या है मामला?
इस मामले में स्थानीय एक व्यक्ति विनोद चौहान ने बताया कि हमलोग अपने गांव में घर पर थे। सूचना मिली तो दौड़कर पहुंचे। जो आसपास के लोग थे उन्होंने बताया कि एक ट्रक आया और खड़ा था। कार स्वार ने कार दुकान के सामने खड़ी कर दी थी। मुकेश चौहान नाम का आदमी कहने गया कि गाड़ी साइड कर लीजिए। कहते-कहते इन लोगों ने रिवॉल्वर निकाल लिया और गोली चला दी।
गोली चलते ही मुकेश तो बच गया गोली जाकर दुकान में बैठे बुजुर्ग रामशरण चौहान को लग गई।
इस गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो उठे और कार सवार युवकों की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
एसपी ने की घटना की पुष्टि
इस पूरे मामले में एसपी गौतम मेश्राम ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है। दो का इलाज कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खान मौके पर कैंप कर रहे हैं। मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इस मामले में पुलिस पूरी घटना की जानकारी एकत्रित कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची हैं।
![]() |
घटना के संदर्भ में क्या है कानून गो का कहना
घटना के संदर्भ में अभी कुछ भी मुकम्मल तौर पर कहना जल्द बाजी होगी लेकिन कुछ कानून गो के अनुसार कहा जा रहा की कार स्वार लोगों के पास पिस्टल कहा से आई ये जांच का विषय है क्या वो अपराधी प्रवृत्ति के लोग थे ? जिनके पास अवैध पिस्टल थी और अगर अपराधी प्रवृत्ति के नहीं थे तो उनके पास पिस्टल क्या लाइसेंसी थी । जांच से पहले ये भी कहना मुश्किल है की वो मॉब लिंचिंग के शिकार हुए । घटना में जिनकी भी मौतें हुई है कैसे हुई उसपर भी कुछ कहना जल्द बाजी होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं