AD

Breaking News

शुभम् गुप्ता के हत्यारे को प्रशासन गिरफ्तार करे नहीं तो होगा आंदोलन कमलेश Administration should arrest Shubham Gupta's killer otherwise there will be agitation Kamlesh

शुभम् गुप्ता के हत्यारे को प्रशासन गिरफ्तार करे नहीं तो होगा आंदोलन: कमलेशAdministration should arrest Shubham Gupta's killer otherwise there will be agitation: Kamlesh

विधायक हुसैनाबाद कमलेश कुमार 

पलामू - शुभम गुप्ता हत्याकांड के विरोध में सड़क जाम

अजबहरिहरगंज और छत्तरपुर में कारोबारियों ने किया सड़क जाम

हरिहरगंज और छत्तरपुर में सभी दुकान को कराया बंद


गुरुवार को अपराधियों ने की है शुभम की गोली मारकर हत्या

शुभम के सीने और हाथ में लगी है थी गोली 6 से अधिक गोली मारे जाने से हुई शुभम की मौत

छतरपुर की वर्तमान स्थिति 

जानिए पूरा मामला कैसे घटी घटना

हुसैनाबाद/ पलामू गुजरे दिन दिन दहाड़े  छतरपुर थाना से थोड़ी दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने व्यवसाई शंकर गुप्ता के पुत्र शुभम गुप्ता को गोली मार दी प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा  बताता जाता है की तीन की संख्या में अज्ञात अपराधी एक मोटर साइकिल पर सवार होकर  जपला रोड की ओर  भागते नजर आए घटना के बाद बाजार समेत इलाकाई लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया , खबर आग की तरह फैलते ही स्थानीय लोगों और व्यवसाई वर्ग रोड पर आ गय और रोड पर आग जलाते हुए रोड पर बैठ कर रोड छतर पूर  जपला  रोड को घंटो जाम कर दिया, बताया जा रहा की रांची बेहतर इलाज के लिए र ले जाने के क्रम में शुभम गुप्ता की मौत हो गई है ।इस घटना से मर्माहत होते हुए स्थानीय लोगों ने छतरपुर जपला रोड को घंटो जाम रखा  प्रशासन के समझने बुझाने के बाद भीड़ कम हुई  प्रदर्शन करते हुए आग जल कर लोग नारे बाजी करते हुए प्रशासन से मांग कर रहे थे की आए दिन अपराधियों की भेंट कभी नेता तो कभी व्यवसाई  चढ़ रहे हैं और प्रशासन गंभीरता से विचार करते हुए अपराधियों को पकड़ने में असफल है । प्रदर्शन करने वालों आरोपियों को पकड़ने की मांग करते देखे गए । खबर के मुताबिक आज छतरपुर में सड़क जाम कर लोग अपनी मांगों को पुनः रखेंगे।

अपराधियों पकड़ने की मांग करते व्यवसाई वर्ग

व्यवसाई वर्गों के कई लोगों ने कहा की अभी हाल के दिनों में छतर पूर थाना प्रभारी रिश्वत लेकर गाड़ी छोड़ते एक वीडियो की माध्यम से सुर्खियों में भी रहे,पलामू एसपी से भी लोग इस संदर्भ में  मिले पर अब तक कोई परिणाम सामने नहीं आया अपराधियों के दिल से प्रशासन का डर  खत्म होता दिखाई दे रहा। व्यवसाई वर्गों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भय वा असुरक्षा का माहौल देखा जा रहा जो एक चिंता का विषय है।
 घटना पर क्या बोले विधायक कमलेश कुमार 

इस घटना के संदर्भ में वर्तमान हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार ने पत्रकारों से अपनी राय साझा करते हुए कहा की अभी हाल के दिनों में भी जिस तरह से अपराध बढ़ा है ये झारखंड सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है । जिस अंदाज में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे मामूली बात नहीं है। आगे उन्होंने कहा की शुभम गुप्ता की अज्ञात अपराधियों द्वारा जो मौत हुई है काफी इस बात से मैं दुखी हूं। इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है  प्रशासन  अपराधियों को जल्द पकड़े , ताकि कानून के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे आगे  उन्होने कहा की अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस बात से एनसीपी राज्यपाल से मिलकर पूरी जानकारी देंगे। जरूरत पड़ी तो  राज्य मुख्यालय में आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने शुभम गुप्ता के हत्यारों की गिरफ्तारी मांग की है ।
इससे पूर्व के दिनों  में भी छतरपुर विधायक पुष्पा देवी वा पूर्व सांसद की गाड़ियों पर हमला हुआ था अभी अपराधी गिरफ्तार नहीं किए गए है। जो प्रशासन की नाकामी को दर्शाता है। महीनो से हुसैनाबाद एसडी पीओ का पद खाली है । जो चिंता का विषय है । झारखंड  में खनिज संपदा लूटी जा रही, पूरे राज्य भर में लूट हत्या चोरी दुष्कर्म  मामले बढ़े हुए है । जो सरकार की मनसा पर सवाल खड़ा करता है ।पुलिस कोयला पत्थर बालू चोरों को बचाने में लगी है ।और सरकार अपना पद , ऐसे राज्य सरकार को पद पर रहने का कोई हक नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं