जपला में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर एक युवक को किया घायल Unknown assailants stabbed a youth in Japla.
जपला में अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर एक युवक को किया घायल
![]() |
घायल युवक को रेफर करते पलों की तस्वीर |
Unknown assailants stabbed a youth in Japla.
![]() |
घायल युवक सुनील कुमार |
अभी अभी हुसैनाबाद से बड़ी खबर आ रही है 8:00 बजे के आस पास अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को चाकू मार कर घायल कर दिया है । बताता जाता है की सुनील कुमार रवि पिता दुःखी राम ग्राम-पथरा निवासी जपला से बाइक से घर जा रहा था अज्ञात लोगों के द्वारा लंगरकोट पहाड़ी (मुर्ली पहाड़ी) के पास सफेद कलर की अपाची बाइक से पीछा कर हमलावर ने उक्त व्यक्ति को पकड़कर लंगरकोट फील्ड के समीप पुल के पास चाकू मारकर घायल कर दिया गया । चीखने चिल्लाने के बाद आस पास के ग्रामीण पहुंचे जिसको देखकर हमलावर भाग गए।उक्त व्यक्ति का मोबाइल और नगद पैसा भी छीन लिया गया है ।युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है फिलहाल उसे ग्रामीणों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचता गया
जहां प्राथमिक इलाज़ के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। हमलावरों की संख्या 2 से तीन बताई जा रही। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं हुसैनाबाद पुलिस घटना के छान बीन में जूट गई है। ये भी वाजाय करता चलूं की पूर्व में भी उस इलाके में लोगों से छिनतई होती रही है , पर इस बार की जो घटना है वो छिनतई के बाद हमले किए जाने की सामने आई है,बुध जीवियों ने इस तरह के घटना पर दुख जताते हुए कहा है की ये विचारणीय विषय है जिसपर प्रशासन को गंभीरता दिखानी चाहिए। क्यों के कुछ इलाके हुसैनाबाद नगर पंचायत की मुख्य बाजार से करीब है लोग देर सबेर मार्किट कर के घर वापसी करते है ,
कोई टिप्पणी नहीं