पलामू की तीन बड़ी खबरें एक साथ Three big news of Palamu together
पलामू की तीन बड़ी खबरें एक साथ Three big news of Palamu together
(1)हुसैनाबाद बी0 आर0 सी0 कार्यालय के परिषर बैठक संपन्न
(2)पलामू जिले के बाल कराटेकारों ने किया जोरदार प्रदर्शन
(3)जपला को हराकर बैरांव पहुंचा कर्नल कप के सेमीफाइनल में
________
________खबर विस्तार से एक के बाद एक....!
हाजिर हूं मैं शेख मुजाहिद हुसैनाबादी
________________
हुसैनाबाद बी0 आर0 सी0 कार्यालय के परिषर में बैठक संपन्न
हुसैनाबाद/ पलामू आंकलन सफल सहायक
अध्यापक संघ हुसैनाबाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की आज बी0 आर0 सी0 कार्यालय के परिषर में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आंकलन सफल सहायक अध्यापक संघ हुसैनाबाद की बैठक की गई,जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने किया। जिसमे हुसैनाबाद के सभी आंकलन सफल एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक,अध्यापिका उपस्थित हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संघर्ष मोर्चा द्वारा पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम 28/29 दिसंबर 2023 को मुख्यमंत्री आवास घेराव को सफल बनाना रहा ,मुख्यमंत्री आवास घेराव को सफल बनाने के लिए हुसैनाबाद के सभी आंकलन सफल/ प्रशिक्षित सहायक अध्यापक 28/12/2023 को लगभग (200) दो सौ सहायक अध्यापक अध्यापिका रांची के लिए कूच करेंगे।आज की बैठक में मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा (अध्यक्ष) रामप्रवेश राम (उपाध्यक्ष) वैद्यनाथ पासवान (सचिव)
विंध्याचल सिंह (सह सचिव) अनिल कुमार (मीडिया प्रभारी) अविनाश सिन्हा (कोषाध्यक्ष) रजनीश कुमार (सह कोषाध्यक्ष) सुनील पाठक,संतोष पासवान, अनिल कुमार सिंह,रंजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार,विनोद कुमार, मो0 समीम, मो0 औरंगजेब खान, मतीन अहमद,अखिलेश यादव,उमेश राम, संजय कुमार,संजीव कुमार तिवारी,संजय पासवान, पप्पू पासवान,वीरेंद्र पाल, दिलीप भगत,विनय शर्मा,अशोक राम,बसंत राम,रश्मि प्रकाश,कुमारी प्रतिमा, फरजाना खातून,रामचंद्र राम,मनोज कुमार सिंह,प्रमोद पासवान,कामता राम,धीरेंद्र राम,सुरेंद्र मेहता,गंगा प्रसाद साहू,रमेश राम,नरेंद्र कुमार,हरिशंकर राम, आदि सैकड़ों की संख्या में सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित थे।।
_______________
पलामू जिले के बाल कराटेकारों ने किया जोरदार प्रदर्शन
हुसैनाबाद /पलामू आसनसोल वेस्ट बंगाल में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल के कराटे इवेंट में पलामू जिले के बाल कराटेकारों ने फाइट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, चार सिल्वर, दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया! जिनका नाम इस प्रकार है :- संत मरियम विद्यालय के आर्यन राज गोल्ड मेडल, आर्यन कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह,आसिफ खान सिल्वर मेडल, आशीष कुमार शर्मा, अंकुश कुमार इत्यादि को ब्रॉन्ज मेडल! वही इंडियन पब्लिक स्कूल कुंदरी के बाल कराटेकार सृष्टि प्रिया, दीपिका कुमारी को गोल्ड मेडल, सृष्टि कुमारी सिल्वर मेडल इत्यादि! यह नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 23- 24 दिसंबर को आसनसोल इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था! इस नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में बेस्ट बंगाल के अलावा झारखंड, बिहार,उत्तर -प्रदेश मध्य- प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र,पंजाब, तमिलनाडु, केरल 'गुजरात 'नागालैंड जम्मू -कश्मीर, उत्तराखंड,हिमाचल, उड़ीसा,हिमाचल प्रदेश,अरुणाचल प्रदेश इत्यादि राज्यों के मार्शल आर्टस के खिलाडियों ने हिस्सा लिया! यह टीम मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में वेस्ट- बंगाल गई थी! जबकि टीम मैनेजर सेंसाई संध्या कुमारी एवं विनीत चौधरी को नियुक्त किया गया था! इस बड़ी उपलब्धि पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखण्ड के अध्यक्ष एवं झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य श्री अविनाश देव कहा पलामू में प्रतिभा का कमी नहीं है बस समय-समय पर उसे निखारने के जरूरत हैं जो की अथक प्रयास कर मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के द्वारा किया गया! मैं पलामू के सभी विजेता बाल कराटेकारों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए यह कहना चाहूंगा कि जहाँ इतनी कड़ी ठंड में बड़े लोग बाहर निकालना नहीं चाहते हैं वहीं छोटे से बच्चो ने कड़ी ठंड में वेस्ट-बंगाल जाकर फाइट कर अपनी जीत का लोहा मानवा कर वापस लौटकर पलामू जिले का नाम रोशन किया है! आने वाले समय में यह बाल कराटेकार विदेशो में भी जाकर पलामू, झारखंड व भारत का नाम रोशन करेंगे!।
________________
जपला को हराकर बैरांव पहुंचा कर्नल कप के सेमीफाइनल में
हुसैनाबाद (पलामू): हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में खेले जा रहे हैं कर्नल कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फ़ाइनल में शनिवार को बैरांव का सामना जपला से हुआ। जपला टीम को गोल करने का कई मौका मिला लेकिन गोल करने में कामयाब नहीं हुई। दुसरी तरफ बैरांव ने आक्रामक खेल खेलते हुए एक बाद एक लगातार तीन गोल कर मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया । बैरांव की तरफ से लवकुश कुमार ने गोल किया। इसके साथ ही बैरांव की टीम अपने ग्रुप से सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मैच के पूर्व क्लब के संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह,तकि हुसैन रिजवी मनोज शर्मा व इशरार अहमद ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा उनसे अनुशासन तरीके से खेलने का आह्वान किया। कर्नल संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन और समय पर ध्यान देना अति आवश्यक है। तकि हुसैन रिजवी ने कहा कि कर्नल ब्रिगेड स्पोर्ट्स क्लब हुसैनाबाद के होनहार युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रही है आप लोग खेल के माध्यम से अपनी हुनर लोगों को दिखाएं। बताते चलें कि यह टूर्नामेंट दर्शकों भी खूब भा रहा है और हर दिन ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में फुटबॉल प्रेमी इस मैच को देखने आ रहे हैं। आज मैच के दौरान क्लब के समाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार सिंह अनुज सिंह उर्फ लड्डू सिंह अनुज प्रकाश विकास कुमार आशीष रंजन सिंह सुधीर कुमार सिंह मनोहर सिंह शुभम सिंह पियुष पाठक विंध्याचल सिंह व प्रल्हाद ठाकुर सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
रविवार का मैच पथरा बनाम मोकहर कला के बीच खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं