AD

Breaking News

संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने अपने बस चालक एवं सह चालक को ठंड में स्वेटर प्रदान किया Saint Mariam School management provided sweaters to its bus driver and co-driver in the cold

संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने अपने बस चालक एवं सह चालक को ठंड में स्वेटर प्रदान किया Saint Mariam School management provided sweaters to its bus driver and co-driver in the cold.

संत मरियम के सभी कर्मचारी हमारे परिवार के अभिन्न सदस्य: अविनाश देव


मेदनी नगर/पलामू ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने अपनें सभी बस चालक एवं सह चालक को ऊनी स्वेटर प्रदान किया।  मौके पर स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा की ठंड में आप सभी सुरक्षित रहें और बच्चों को भी सही सलामत स्कूल और घर तक


पहुंचाए । अपने शरीर को यथासंभव ठंड से बचाए तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे और अपना कार्य बेहतर रूप से कर पाएंगे।हम सभी विद्यालय परिवार के सदस्य हैं । यहां काम करने वाले सभी लोगो के सुख और दुःख में विद्यालय परिवार सदैव शामिल रहा है और आगे भी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं