वार्ड तीन में वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल के भाई की पत्नी का आंगनबाड़ी में हुआ चयन लोगों ने किया विरोध
निवर्तमान वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल या अन्य सम्बंधित अधिकारियों ने ग्रामणीनो को आम सभा की खबर क्यों नहीं दी,जब चिट्ठी 15 दिन पूर्व मिल चुकी थी? जागरू युवाओं ने उठाए सवाल
एक मजबूर बेवा 36 वर्षीय को झूठे वादे पर वार्ड पार्षद क्यों राजनीति करते रहे?
 |
विरोध प्रदर्शन करते राम बिगहा निवासी |
पलामू /हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में आज आंगनबाड़ी सहायिका शिक्षिका के लिए एक आम सभा का आयोजन किए जाने का लोगों ने किया विरोध विरोध का मुख्य कारण यह था कि आमसभा के लिए जो नियुक्त अंचल पदाधिकारी धनंजय गुप्ता थे उनकी अफसर शाही की वजह से योग्य महिलाओं का चयन नहीं किया गया पदाधिकारी वार्ड पार्षद के प्रभाव में आकर सुनियोजित ढंग से योग्यता रखने वाली महिलाओं को हटवाने का कार्य किया गया है वार्ड पार्षद या इस मामले से संबंधित अधिकारी पर लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि आम सभा की लोगों को खबर भी नहीं की गई आवामी तौर पर ,ये भी आरोप लगाया गया है कि आंगनबाड़ी के लिए आम सभा कब और कहां होनी है किस मानक के अनुसार चयन किया जाना है सभी मामले को छुपाकर रखा गया, चयन प्रक्रिया के लिए नियुक्त अंचल पदाधिकारी धनंजय गुप्ता मात्र 15 से बीस मिनट रुककर आनन फानन में जो फार्म मिला उसे लेते हुए आदेश देकर चलते बने योग्य महिलाओं के प्रश्नों का उत्तर देना मुनासिब नहीं समझा कई लोगों ये भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों से फार्म भी नहीं लिए गए, कई लोग आम सभा की सूचना न मिलने के कारण वंचित रह गए इस संदर्भ में जब निवर्तमान वार्ड पार्षद राजेंद्र पाल से पूछा गया तो उन्होंने भी दबी जबान में कहा कि पदाधिकारी कुछ देर ही रुके और चलते बने

लोगों की बातो को नहीं सुना ,हमे चिट्ठी आम सभा के लिए 15 दिन पूर्व दी गई थी ,लेकिन इसकी सूचना हमने इलाके के लोगो को अपने स्तर से आवामी तौर पर नहीं किया हूं इस आम सभा के बारे में जिनको जिम्मेदारी प्रचार प्रसार की दी गई है ये जवाब वहीं देंगें। लोगों ने राज्य के मुख्य मंत्री ,मुख्य सचिव वा पलामू उपायुक्त से गुहार लगाई हैं कि इस मामले का संज्ञान लेकर पुनः नियम अनुसार चयन प्रक्रिया कराई जाए ताकि योग्य लोगों में से सही चयन हो सके समाचार संकलन करने गय पत्रकार के अनुसार कहा गया कि जब हम लोगों के बुलावे पर पहुंचे तो पदाधिकारी मौजूद नहीं थे जिनसे उनके पक्ष को जाना जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं