AD

Breaking News

विधायक ने पुल निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास कियाMLA laid the foundation stone of bridge construction work online

विधायक ने पुल निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास कियाMLA laid the foundation stone of bridge construction work online

शिलान्यास के मौके पर विधायक प्रतिनिधि व अन्य

क्षेत्र के एक एक गांव का हो रहा है विकास: कमलेश

हुसैनाबाद पलामू हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने हुसैनाबाद के झरगड़ा उतरी के सुअरदहा नदी पर पुल निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास किया। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के एक एक गांव का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की नली गली का निर्माण विधायक कोटा की राशि से जनता की सहमति लेकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक एक ग्रामीण सड़को का जीर्णोद्धार के अलावा नई सड़को का निर्माण भी किया जा रहा है। कई सड़कों व पुल के निर्माण की स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया चल रही है।काफी पुरानी मांग सुअरदाहा नदी पर पुल निर्माण की थी। उसे भी पूरा कर दिया गया है।गांव गांव में छठ घाट का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र की समस्या दूर करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विवाह मंडप का निर्माण बड़ी संख्या में कराया गया है। इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।  विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए चार टीम बनाई गई है। चारों टीम अलग अलग गांव में स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास कर रही है।उन्होंने योजनाओं पर बेहतर कार्य कराने की जिम्मेदारी ग्रामीणों को दी है। उन्होंने कहा कि कहीं गलत होता है तो उस गांव के लोग विधायक या उन्हें सूचना दे सकते हैं। कार्यक्रम में एनसीपी प्रवक्ता योगेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विनय पासवान नरेश रजवार, सुबालाल यादव,राम राज यादव, सुरेंद्र ठाकुर, इंदल ठाकुर,नंदू यादव,सुनील यादव, अनुज पासवान रामनाथ बारी, जानकी रजवार, हंसराज सिंह, प्रमोद पासवान के अलावा कई लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं