मजदूर वा पिकप वाला लकड़ी छोड़ फरार पेड़ की कटाई से लोग दुखी हुसैनाबाद के साथ पलामू की तीन खबरें Laborers or pickup drivers ran away leaving the wood people unhappy due to tree cutting. Three news from Hussainabad and Palamu
मजदूर वा पिकप वाला लकड़ी छोड़ फरार पेड़ की कटाई से लोग दुखी, पलामू की तीन खबरें Laborers or pickup drivers ran away leaving the wood, people unhappy due to tree cutting. Three news from Hussainabad and Palamu.
हुसैनाबाद में कांग्रेस ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
कर्नल कप: पेनाल्टी शूटआउट में पथरा ने बभंडी को हराया
चार बाल कराटे कार पलामू के हुए चैनित संत मरियम स्कूल के तीन
देश की इतिहास और प्रगति कांग्रेस के बिना अधूरा:बिट्टू पाठक
मजदूर वा पिकप वाला लकड़ी छोड़ फरार पेड़ की कटाई से लोग दुखी
हुसैनाबाद पलामू
हुसैनाबाद नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में इन दिनों अवैध रूप से दिन दहाड़े पेड़ काटकर बेचने पर स्थानीय लोग नाराज़ हैं ।
कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर जब उक्त स्थल पर पत्रकार समाचार संकलन के लिए पहुंचे तो कटे पेड़ की लकड़ी को ले जा रहा पिकप वाला लकड़ी को छोड़ फ़रार होता दिखा। गिराए गए पेड़ काटने वाले से जब पूछा गया तो उसने कहा कि ये कन्हाई लाल की ज़मीन है जिसकी ज़मीन है उसी का पेड़ भी है उनके ही कहने पर हम इस कार्य को कर रहे हैं ।
वहीं इस संदर्भ में अंचल सीआई से पूछे जाने पर ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि उस पेड़ को काटने की अनुशंसा कराई गई है या नहीं ।
इस संदर्भ में क़ानून गो के अनुसार कहा गया कि किसी भी पेड़ को काटने के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है सीआई कर्मचारी की अनुशंसा लाज़मी होती है प्रशासनिक अधिकारियों के अनुमति के बिना पेड़ को काटना अवैध माना जाता है
स्थानीय लोगों ने ये भी कहा कि कई पेड़ तालाब के पिंड पर रोड के किनारे लगा हुआ था जिसे निजी बताकर थोड़े थोड़े दिनों के अंतराल पर काट कर बेचा जाता रहा है। जानकारों की माने तो ये भी कहा जाता है की वासला बेगम वक़्फ़ बोर्ड का तालाब जो अब वर्तमान में गोदामी पोखरा के नाम से जाना जाता है ये तालाब का ही अंश भाग है जहां पर वर्तमान में आम वा पक्की सड़क की शक्ल में मौजूद है उसी सड़क किनारे कई पेड़ लगा हुआ था अतिक्रमण कारी एक सुनियोजित ढंग से अपना निजी पेड़ बता कर भूमि के साथ साथ वर्षों से लगा पेड़ काट कर बेच रहे हैं।
वहीं स्थानीय निवासी फ़ैज़ शाह ने कहा कि जिस भूमि को अतिक्रमण कारी अपने को जमीन का मालिक बताते है ये भूमि तालाब की है उसी पर क़ीमती वा विशाल पेड़ तालाब की पिंड पर लगा हुआ था कई बार मैंने भूमि नापी में हो रही नापी को देखा है । नापी किए जाने पर यदि आज भी नापी होगी तो ये बात सही पता चल जाएगी कि तालाब की भूमि का क्षेत्र कहां तक है वहीं कुछ बुद्धजीवियों का कहना है कि इस तरह से पेड़ को काट कर प्रयावरण को ओर दुषित किया जा रहा इसे गंभीरता से प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।
______________
हुसैनाबाद में कांग्रेस ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
समारोह में नेताओं के संग कई समाज सेवियों में अधिवक्ता आलोक कुमार वा डॉक्टर नादिर रिज़वी भी दिखे प्रमुखता से
हुसैनाबाद/पलामू हुसैनाबाद नगर पंचायत के पटेल चौक स्थित दुर्गा वाड़ी परिसर में कांग्रेस ने स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता नवल किशोर पाठक ने की, संचालन हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडेय ने किया। कार्यक्रम के आग़ाज़ में पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सिंह, प्रदेश सचिव धनंजय कुमार तिवारी, विस प्रभारी प्रभात दुबे, जिला उपाध्यक्ष मसरुर अहमद, नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा मीना देवी शैलेश कुमार सिंह अवध बिहारी सिंह आदि नेताओं के संग डॉक्टर नादिर रिज़वी वा अधिवक्ता आलोक कुमार ने महात्मा गांधी, डॉ. भीम राव आम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कांग्रेस की स्थापना के संदर्भ में विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी की जंग से आजतक कांग्रेस ने देश को मज़बूती देने का काम किया है। सशक्त राष्ट्र बनाने व देश वासियों के हक़ व अधिकार के लिए पार्टी की भूमिका सक्रिय रही है। कांग्रेस भारत की सबसे बड़ी भारतीय जन संस्था रही है। जिसका स्वतंत्रता आंदोलन में निर्णायक प्रभाव रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से लल्लू सिंह, नदीम ख़ान,रंजीत पासवान, शंभू सिंह, मीना देवी, मालती सिंह, रघुराई यादव, जगदीश राम, यासिर अराफ़ात, रामसुंदर राम, अर्जुन सिंह, विजय सिंह, अंबिका सिंह,शैलेश सिंह, आलोक कुमार समेत काफ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
________
कर्नल कप: पेनाल्टी शूटआउट में पथरा ने बभंडी को हराया
हुसैनाबाद (पलामू): कर्पूरी मैंदान में खेले जा रहे कर्नल कप फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को पथरा का सामना बभंडी से हुआ। दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला। निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रही। उसके बाद फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ जिसमें पथरा ने बभंडी को 3–0 से हराकर विजय हासिल किया।
इस मैच से पूर्व अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी और दोनों टीमों की सराहना करते हुए खिलाड़ियों से संयम के साथ खेलने का अपील किया। आज मैच के दौरान मशहूर फुटबॉलर जय कुश सिंह पूर्व मुखिया लालधन ठाकुर अधिवक्ता आलोक कुमार पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह, अभय सिंह, वीर बहादुर सिंह, इसरार अहमद, धीरेंद्र सिंह, महेन्द्र वर्मा ज्ञानू सिंह पियुष पाठक व प्रह्लाद ठाकुर सहित हजारों संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे। शुक्रवार को अमही और पतरिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक दुसरे को टक्कर देते हुए नजर आएंगे।
_____________
चार बाल कराटे कार पलामू के हुए चैनित संत मरियम स्कूल के तीन
दिनांक 30 और 31 दिसम्बर 2023 को आगरा में आयोजित ऑल - इंडिया इडो - कंटिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पलामू जिले के चार नेशनल लेवल पर जीते हुए बाल कराटेकर हिस्सा लेंगे । जिनका नाम इस प्रकार हैं :- संत मरियम स्कूल के आकांक्षा कुमारी, रितु राज, रौनक कुमार । वही पलामू मिक्सड मार्शल-आर्टस टाईगर्स एकेडमी के शिधेश कुमार ।
यह चैंपियनशिप जापान कराटे डु शोतो-रियु इंटरनेशनल ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में चाणक्य होटल के स्पोर्ट्स हॉल में किया जा रहा है । इस चैंपियनशिप में भारत देश के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर, अफगानिस्तान इत्यादि देश के कराटेकार हिस्सा लेगे । यह टीम 29 दिसम्बर को मुख्य मार्शल-आर्ट्स प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में आगरा जायेगा । जब कि टीम मैंनेजर सेन्साई गुनगुन प्रिया को नियुक्त किया गया । झारखण्ड माटी कला बोर्ड के सदस्य, झारखण्ड स्टेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष अविनाश देव ने कराटेकारों बधाई देते कहा कि यह सारे बच्चे देश के उज्जवल भविष्य है । आज बच्चों ने कड़ी मेहनत के बदौलत इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेने जा रहे हैं और पूर्ण विश्वास है कि ये सब आगरा की धरती पर अपना परचम लहरायेंगे ।सभी बच्चों को बधाई देता हूं और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं!
_____________
देश की इतिहास और प्रगति कांग्रेस के बिना अधूरा:बिट्टू पाठक
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वा स्थापना दिवस समारोह जिला कांग्रेस कमेटी पलामू की मैदान में जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक की अध्यक्षता में धूमधाम से आयोजित किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने सभी जिला के वरिष्ठ कांग्रेस जनों को सम्मानित करने का काम किया गया। सर्वप्रथम झंडोतोलन का कार्य किया गया। तत्पश्चात कांग्रेस जनों के द्वारा आजादी के वीर सपूत के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद हां तैयार हम पोस्टर का विमोचन किया गया ।उपस्थित लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 139 वां स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने बातों को रखें। लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने कहा कि देश की इतिहास और प्रगति कांग्रेस के बिना अधूरा है देश की आजादी में कांग्रेस पार्टी की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता है देश की आजादी की लड़ाई कांग्रेस के बैनर तले प्रारंभ हुई देश को आजाद करने के बाद कांग्रेस की सरकार बनी पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेकर काम किया गया आजादी के बाद कांग्रेस नीति सरकार ने राष्ट्र के संपूर्ण विकास के लिए जो कार्य किया है उसे भूलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस पार्टी हमेशा मोहब्बत की राजनीतिक करती थी करती है और करती रहेगी देश में नफरत का बाजार कभी नहीं चलने देगा कांग्रेस पार्टी कार्यक्रम में
वरिष्ठ कांग्रेसी सोमेश्वर प्रसाद दीनानाथ तिवारी विजय चौबे श्याम नारायण सिंह रामाशीष पांडे शंकर पांडे संतोष चौबे तारकेश्वर पासवान ईश्वरी प्रसाद सिंह विनोद तिवारी विश्राम दुबे शमीम अहमद रायन ओम प्रकाश अमन निजाम अहमद अजगर हुसैन सुधीर चौबे चिंतामणि तिवारी नसीम खान नफीस खान रिजवान खान शेरखान हरिनाम साहू सागर दास रघुनंदन प्रसाद बागेश्वर पांडे सच्चिदानंद मिश्रा जितेंद्र कमलापुरी रविंद्र कुमार इंदु भगत अमूक प्रियदर्शी अजय साहू डॉक्टर कृष्णमणि दुबे मुकेश सिंह राजेश चौरसिया गुड्डू शुक्ला अनवर अहमद छोटू पाठक सत्येंद्र सिंह परीक्षित दुबे विजय अग्रवाल देवांग शुक्ला सोनू सिंह सिद्धनाथ गुप्ता छोटू सिंह दयाशंकर तिवारी संतोष गुप्ता खुर्शीद खान अजय पांडे शैलेश मेहता उमेश यादव यदि रोशन प्रवीण रुखसार परवीन रीना देवी सुनीता देवी इंदु देवी गुलनार परवीन नगमा खातून निशा बीबी रिंकू सिंह श्याम नारायण सिंह सैकड़ो लोग महिला लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं