पूर्व आंगनवाड़ी सेविका की पुतोह का हुआ सेविका पद पर चयन लोगों ने किया विरोध hussainabad news today
पूर्व आंगनवाड़ी सेविका की पुतोह का हुआ सेविका पद पर चयन लोगों ने किया विरोध
ग्रामीण मिलेंगे पलामू उपायुक्त से करेंगें आवेदन समर्पित
![]() |
अंचल पदाधिकारी धनंजय गुप्ता हुसैनाबाद |
हुसैनाबाद /पलामू
OBC,SC ST, जेनरल का हवाला देकर अंचल पदाधिकारी धन्जय गुप्ता आंगनवाड़ी सेविका का जो चयन कर रहे वो सरासर गलत कर रहे ये उनपर आरोप लगातार लग रहे गुजिश्ता दिन शुक्रवार को हुसैनाबाद वार्ड 5 का भी मामला कुछ इसी तरह के आरोप के श्रेणी में है वार्ड पांच में पूर्व आंगन वाड़ी सेविका की पुतोह का चयन किया गया । वो भी उसे जेनरल सीट बताते हुए , आखिर क्यों, ओबीसी की उम्मीदवार मोहन प्रजापति की पत्नी महिला ललिता देवी जो आंगनवाड़ी में कई साल कार्य किया इस उम्मीद से की मेरा चयन आने वाले समय में हो जाएगा , पूर्व सेविका उससे काम लेती रही, और जब चयनित करने का समय आया तो उस महिला के कार्य का नंबर.. पांच नंबर चयन कर्ताओं ने उनको दे दिया और बड़ी एहसान जताते हुए लोगों को बताया भी इन्होंने ने 5 साल कार्य किया है लेकिन सीट ओबीसी को जेनरल बना दिया गया खेल कैसे हुआ जरा इसे भी समझ लीजिए क्यों की लोग पलामू उपायुक्त से उम्मीद लगाए है अब आने वाले समय में उपायुक्त इस पर क्या कारवाई करते है ये वक्त बताएगा। उक्त समय पर मौजूद लोजपा जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष नसीम खान ने कहा की
![]() |
अल्पसंख्यक लोजपा जिला उपाध्यक्ष नसीम खान |
सीट ओबीसी है या एस सी एसटी या जेनरल इसकी जांच पहले होनी चाहिए ज्यादा तर लोग ओबीसी के लोग उस इलाके में आते है ऐसा कई जानकारों का कहना है अपवाद जैसी स्तिथि जेनरल की है ,एससी एसटी के लोग भी मिकदार में है । लेकिन ओबीसी सीट को जेनरल कैसे बनाया गया उस सवाल की एक झलक देखने को ये मिली की , पोषक आहार से लाभान्वितों का सर्वे टेबुल पर पैठ कर किया गया है इस सर्वे करने वाली सेविका ने इस बात का इजहार भी आम सभा में किया है क्या सिर्फ पूर्व सेविका के रजिस्टर से देखकर सर्वे होना उचित है? एक सबसे बड़ा सवाल ये भी लोगों ने खड़ा किया की सर्वे उसी के रजिस्टर से पुनः क्यों तैयार किया गया जिस सर्वे के आधार पर सेविका की पुतोह का चयन किया गया,? सर्वे किए जाने पर लोग विरोध करते रहे उस बात पर अंचलाधिकारी ने संज्ञान क्यों नहीं लिया?
![]() |
आम सभा में उपस्थित लोग |
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं