गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण प्रेमतोष Gogamedi s murder unfortunate Premtosh
गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण प्रेमतोष Gogamedi's murder unfortunate Premtosh
![]() |
शोक सभा में उपस्थित लोग |
बीजेपी नेता विनोद कुमार सिंह के आलावा कई वरिष्ठ नेताओं ने की उनकी तस्वीर पर गुल पोषी
हुसैनाबाद/ पलामू क्षत्रिय जागृति मंच जपला ने सिद्धनाथ नगर मंच के कार्यालय में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर शोक सभा का आयोजन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस शोक सभा में क्षत्रिय जागृति मंच के लोगों ने कड़ी मजम्मत की और कहा कि गोगामेड़ी की हत्या से पूरे देश के क्षत्रिय आहत हैं गोगामेडी के हत्यारो के फांसी की सजा के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर दुःख व्यक्त करते हुए बीजेपी के वरिष्ट नेता विनोद सिंह ने कहा की सुखदेव सिंह की असमय मौत पर राजस्थान के समस्त राजपूत समाज के लिए अपूरणीय क्षति है और घटना को लेकर संपूर्ण राजपूत समाज में भारी रोष व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें:
https://www.newsrbc.in/2023/12/68-shraddha-anjali-given-on-68th-death.html
क्षत्रिय जागृति मंच के द्वारा उनके हत्या के विरोध में आगामी 11 दिसंबर को विरोध मार्च निकाला जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ता प्रेमतोष सिंह ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए अब हम सब क्षत्रिय समाज के लोगों को कमर कस कर हत्यारे को सजा दिलाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी।
इस शोक सभा में क्षत्रिय जागृति मंच केकार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह ,पूर्व अध्यक्ष श्री राम सिंह, विनोद सिंह, मुकेश सिंह, दूधेश्वर सिंह, रामप्रवेश सिंह, लल्लू सिंह, रविंद्र सिंह, नंदन सिंह ,नीरज सिंह के अलावे क्षत्रिय समाज के काफी संख्या में लोग शामिल थे
कोई टिप्पणी नहीं