AD

Breaking News

6 दिसम्बर को हुसैनाबाद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि एंव विचार संगोष्ठी का होगा आयोजन BSP hussainabad news today

6 दिसम्बर को हुसैनाबाद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि एंव विचार संगोष्ठी का होगा आयोजन

A tribute and symposium will be organized on the Mahaparinirvan Day of Dr. Bhim Rao Ambedkar in Hussainabad on 6th December.

विरेंद्र राम कार्यक्रम प्रभारी

कार्यक्रम दिन के दस बजे से होगा शुरू : विरेंद्र राम

पाल्मू /हुसैनाबाद- कल दीनाक 6,12,2023 को  हुसैनाबाद  नगर पंचायत के अम्बेडकर चोक के समीप बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर "श्रद्धांजलि एंव विचार संगोष्ठी आयोजन किया जाएगा, इस आशय की जानकारी बीएसपी नेता कार्यक्रम प्रभारी वीरेंद्र राम ने देते हुए समस्त हुसैनाबाद हरिहरगंज बीएसपी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है ।

 बीएसपी नेता शेर अली 

की हुसैनाबाद अम्बेडकर चौक पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी बीएसपी नेता शेर अली , विशिष्ट अतिथि पलामू जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती होंगें।

कोई टिप्पणी नहीं