ससुराल वालों ने 25 वर्षीय बहु की की हत्या लड़की के परिजनों ने लगाया आरोप In- aws murdered 25 year old daughter in aw girls family alleges
ससुराल वालों ने 25 वर्षीय बहु की की हत्या लड़की के परिजनों ने लगाया आरोप In-laws murdered 25-year-old daughter-in-law girl's family alleges
25 वर्षीय साब्रीन ने अपने छोटे 3 साल वा दो साल के बच्चो को कहा अलविदा
हैदर नगर निवासी नफीस खान के इलावा परिजनों पर FIR करने को दिया गया आवेदन
![]() |
लड़की की मां |
हुसैनाबाद /पलामू हैदर नगर थाना अंतर्गत बलडीहरी में आज एक 25 वर्षीय बहु साबरीन खातून की मौत हो गई । लड़की के पिता ने एक आवेदन में कहा है में बेलाल खान पिता स्व0 अजीज खाँ ग्राम
![]() |
परजनो में शामिल शख्स |
कैरपा पोस्ट रमडिहरा अम्झौर जिला रोहतास राज्य बिहार का निवासी हूं । मेरी पुत्री 25 वर्षीय साबरीन की शादी वर्ष 2018 में बलडीहरी गाँव थाना हैदर नगर पलामू झारखंड निवासी नफीस खान के पुत्र शहबाज खान से किया था शादी के तीन माह बाद ही मेरी पुत्री साबरीन खातुन को उसके पति शहबाज खाँ ससुर नफीस खाँ सास तलिमा बीबी देवर एजाज खाँ फैयाज खाँ अरीदी खाँ एवं ननद मुजीबुन गुलशन एवं शमसुन बीबी द्वारा अकसर प्रताड़ित किया जाता था और मारा पीटा जाता था । घर से 1,50,000 एक लाख पचास हजार रुपया का माँग किया गया था।
मेरी पुत्री ने मोबाईल पर सारी जानकारी दी थी। जानकारी मिलने के बाद मैं अपने पुत्र को अपने साथ लेकर आ गया । और दामाद को 1,50,000 एक लाख पचास हजार रूपया दिया क्योंकि वह विदेश जाने के लिए पैसा माँग रहा था ।
![]() |
स्वर्गीय साब्रीन के पिता |
पैसा देने के साथ साथ हमलोगों ने अपनी पुत्री को 15 दिनों के बाद पुन उसके ससुराल बलडीहरी पहुँचा दिया। लेकिन घर वाले का रवैया में कोई सुधार नहीं हो रहा था ।बेटी को अक्सर प्रताड़ित किया जाता था। पुत्री ने फोन पर बताई थी कि ये सब हमको कभी भी मार देंगे। दिनांक 6-12-2023 के रात्रि में 8 से 9 बजे के बीच पुत्री के ससुर नफीत खाँ ने फोन किया की साबरीन खातून की तबियत ज्यादा खराब है इसकी सूचना मिलते ही हम अपने परिवार अन्य सदस्यों के साथ उसी रोज परिवार के सदस्यों को लेकर
![]() |
स्वर्गीय साब्रीन के दो पुत्र |
गल्ले पर काला दाग का निशान भी था। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी
नामजद लोगों की मिलीभगत से मेरी पुत्री की हत्या की गई है। आवेदन पर गंभीरता जांच करते हुए
उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं