AD

Breaking News

बदलता झारखंड के कैलेंडर 2024 का किया गया लोकार्पण Changing Jharkhand's calendar 2024 was launched

बदलता झारखंड के कैलेंडर 2024 का किया गया लोकार्पण Changing Jharkhand's calendar 2024 was launched

विनोद सागर ने साहित्य एवं पत्रकारिता के द्वारा हुसैनाबाद को दिलवाई एक विशिष्ट पहचान : रविंद्र 

 हुसैनाबाद। हुसैनाबाद के जपला-देवरी रोड स्थित श्री बालाजी कॉम्प्लेक्स परिसर में संचालित वी. चैटर प्वॉईंट में दैनिक अख़बार बदलता झारखंड के कैलेंडर 2024 का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण करने वालों में बतौर मुख्य अतिथि आर. सी. पब्लिक स्कूल के चेयरमैन रविंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बब्लू सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन, वरीय कथाकार विपिन बिहारी, अख़बार के संपादक विनोद सागर, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति, अख़बार विक्रेता सह समाजसेवी प्रेमचंद चौधरी एवं पवन कुमार सिंह का नाम उल्लेखनीय है।

 इस मौक़े पर लगभग दो दशक से अख़बार का वितरण करने वाले अख़बार विक्रेता सह समाजसेवी प्रेमचंद चौधरी को शॉल ओढ़ाकर अतिथियों ने सम्मानित किया। मौक़े पर अतिथियों ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जितना योगदान एक पत्रकार का होता है, उतना ही योगदान एक अख़बार विक्रेता का भी होता है, तभी ख़बरें आमजनों तक पहुँच पाती हैं। इसी के मद्देनज़र प्रेमचंद जी की कर्मनिष्ठा को देखते हुए आज इन्हें सम्मानित किया जा रहा है। 

मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि रविंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बब्लू सिंह ने कहा कि युवा कवि विनोद सागर ने साहित्य एवं पत्रकारिता के द्वारा हुसैनाबाद के साथ-साथ पूरे पलामू क्षेत्र में क्रांति लाने का कार्य किया है। इनके नेतृत्व में साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में हुसैनाबाद का मान पूरे देश स्तर पर बढ़ा है। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अख़बारों की ख़ासियत होती है कि वे समस्यात्मक ख़बरों को प्राथमिकता से जगह देते हैं, जिनसे आमजनों की समस्याओं का शीघ्रता के साथ निदान होता है। इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन ने कहा कि हमारी सारी शुभकामनाएँ भाई विनोद सागर जी के साथ हैं। आगे उन्होंने कहा कि यह निरंतर साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, जिस कारण हमारे क्षेत्र का नाम प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे देश स्तर पर हो रहा है। यह नये साल का कैलेंडर सभी के लिए काफ़ी कारगर साबित होगा। मौक़े पर वरीय कथाकार विपिन बिहारी ने कहा कि अक्सर लोग कहा करते थे कि हुसैनाबाद में क्या है...? तो मैं उन सभी लोगों को बता देना चाहता हूँ कि हुसैनाबाद में साहित्य की वह सुगंधित माटी है, जो पूरे देश स्तर पर हुसैनाबाद का नाम सुगंधित करने का कार्य कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को करने के लिए कभी हम और हमारे साथी सोचा करते थे, उन्हें विनोद सागर ने ज़मीनी स्तर पर कर दिखाया है, यह हम सबों के लिए बड़े गर्व की बात है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं विशेष तौर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विनोद सागर ने कहा कि आप सब अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही, आप अपना आदर्श खुद बनें। कार्यक्रम की का मंच संचालन मनोज कुमार प्रजापति ने किया, वहीं कार्यक्रम का धन्यवाद-ज्ञापन वी. चैटर प्वॉईंट के निदेशक मिसम रिज़वी ने किया। इस मौक़े पर सक्सेस पब्लिक स्कूल के निदेशक मोहम्मद नासिर, वी. चैटर प्वॉईंट के सहयोगी शिक्षक काज़िम हुसैन, उत्तम कुमार, अशोक कुमार, रज़ा, ज़ुनैद, ज़फ़र, पंकज, अभारशु, रवि, गुड्डू, राज़िया, रौशनी गुप्ता, समीर समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं