सूलतानी में माउंटेन व्यू बार से 1900 बोतल शराब जब्त,एक गिरफ्तार1900 bottles of liquor seized from Mountain View Bar in Sultani one arrested
सूलतानी में माउंटेन व्यू बार से 1900 बोतल शराब जब्त,एक गिरफ्तार
1900 bottles of liquor seized from Mountain View Bar in Sultani, one arrested
हरिहरगंज (पलामू रिपोर्ट अखलेश कुमार): उपायुक्त पलामू के निर्देश पर तथा उत्पाद अधीक्षक के पर्यवेक्षण में थाना क्षेत्र के सुलतानी स्थित माउंटेन व्यू रेस्टुरेंट एंड बार अनुज्ञप्ति संख्या 004-010-PAL में छापेमारी कर कई पेटियों में रखे विभिन्न ब्रांड के 1900 बोतल विदेशी शराब व बियर जब्त किया गया। साथ ही बार संचालक सीमावर्ती बिहार राज्य के ढिबरा थाना अंतर्गत किशुनी बीघा निवासी बिंदेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में उत्पाद विभाग के एएसआई अनूप प्रकाश ने हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 156/2023 दर्ज कराया है। अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति सहित बिहार के औरंगाबाद क्षत्रिय नगर निवासी सुधीर सिंह को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी के अनुसार पूछताछ के क्रम में बार संचालक द्वारा जब्त शराब का कोई वैद्य कागजात तथा अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया । आरोपियों के विरुद्ध तथा बार पर उत्पाद अधिनियम के तहत दोषी पाते हुए कार्रवाई की गई।
कोई टिप्पणी नहीं