AD

Breaking News

कर्नल कप 17 दिसंबर से शुरू होगा लीग स्टेज के आखिरी चरण का मैच क्वार्टर फाइनल 20 दिसंबर से Colonel Cup will start from 17th December the last stage matches of the league stage, quarter finals from 20th December

कर्नल कप 17 दिसंबर से शुरू होगा लीग स्टेज के आखिरी चरण का मैच, क्वार्टर फाइनल 20 दिसंबर से। Colonel Cup will start from 17th December, the last stage matches of the league stage, quarter finals from 20th December.


हुसैनाबाद (पलामू): फुटबॉल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है कि पिछले दिनों बारिश के कारण अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में कई जगह पानी भर गया था और मैदान काफ़ी गीली हो गई थी। जिसके चलते हैं कर्नल कप फुटबॉल प्रतियोगिता के बाकी बचे मैच को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन कर्नल ब्रिगेड स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने कड़ी मस्क़त से मैदान को पुनः तैयार कर लिया है। 17 दिसंबर दिन रविवार से लीग स्टेज के आखिरी चरण का मैच शुरू होगा तथा क्वार्टर फाइनल मुकाबले 20 दिसंबर से खेले जाएंगे। उक्त बातों की जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी सुभाष कुमार ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का समापन 23 दिसंबर को हो जाना था लेकिन मैदान गीला होने के वजह से करीब दो सप्ताह तक मैच बाधित रहा। अतः अब टूर्नामेंट के तिथियों में विस्तार किया जा सकता है। उन्होंने फुटबॉल प्रेमियों से रविवार को भारी संख्या में अनुमंडल मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने का अनुरोध किया है।


कोई टिप्पणी नहीं