AD

Breaking News

हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं0 3 के जनता ने एसडीओ को दी प्रतिलिपि The public of Ward No 3 under Hussainabad Nagar Panchayat gave a copy to the SDO

हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं0 3 के जनता ने एसडीओ को दी प्रतिलिपि The public of Ward No 3 under Hussainabad Nagar Panchayat gave a copy to the SDO 


पलामू /हुसैनाबाद आज नगर पंचायत वार्ड तीन की जनता ने एक  उपायुक्त महोदय के नाम का एक आ की प्रतिलिपि हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को  उनके कार्यालय में जाकर सौंपा, उक्त प्रतिलिपि को सामूहिक रूप में महिला एवं दर्जनों पुरुष ने सयुक्त रूप में दिया है  उपयुक्त से मांग करते हुए आवेदन में लिखा गया है की हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं0-3 में दिनांक 01.12.2023 के अंचल अधिकारी 
विरोध प्रदर्शन करती महिलाएं 

सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हुसैनाबाद द्वारा आगनबाड़ी सेविका चयन प्रक्रीया में वरते गये अनीमीयता एवं आमजनता के साथ किये गए दुरब्यवरहार से सम्बंधीत   शिकायत की गई है उपरोक्त विषय कि ओर महोदय का ध्यान अकृष्ट करते हुए

हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं0-3 के आम शिकायत दर्ज करना चाहते है कि

हुसैनाबाद नगर पंचायत के अंतर्गत वार्ड नं0 -3 में दिनांक 01.12.2023 को अंचल पदाधिकारी

सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हुसैनाबाद द्वारा बिना किसी सुचना दिए आगनबाड़ी

सेविका का चयन प्रक्रिया का खाना पूरी किया गया है। चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार से वार्ड

नं0–3 के जनता को चयन के बारे में सुचना नहीं दिया गया तथा ना ही संबंधित पदाधिकारी

द्वारा उम्मीदवार के चयन हेतू योग्यता से संबंधित नियमवाली कि जानकारी दि गई। अचानक

उपरोक्त पदाधिकारी स्थल पर पहुच कर पहले से फिक्स व्यक्ति का आवेदन लेकर मानमानी

तरीके से चयन कर लिया गया तथा अन्य योग्य आवेदक को अनावश्यक त्रुटि दिखाकर छाट

दिए गए जिसका कुछ उदाहरण स्वरूप 

यह है कि माधुरी देवी पति संजय चंद्रवंशी उनका भी स्नातक का प्रमाण पत्र तथा

सभी आवश्यक दस्तावेज होने के वावजुद दो वर्ष आयु अधिक बताकर निष्कासित

कर दिया जबकि माधुरी देवी असहाय विधवा है तथा पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती

है। इनका उम्र 37वर्ष है। श्रीमान् को बताना चाहते है कि जेनरल कटैगरी के लिए

उम्र सिमा 35वर्ष है माधुरी देवी पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आती है पिछड़ी जाति का

प्रमाण पत्र देने के वावजूद मनमानी तरीके से उम्र में छुट नहीं दिया गया तथा

विधवा होने का भी लाभ नहीं दिया गया।

आगे कहा गया की पिंकी कुमारी पति आशोष कुमार यादव इनका चयन यह कहकर

निष्कासित कर दिया कि आप BC II के अंतर्गत आते है जो कि हमारे क्षेत्र में

OBC का चुनाव था। जिनका चयन किया गया इनका भी OBC का प्रमाण पत्र लगा हुआ था वहीं तीसरे    का चयन राधा कुमारी का प्रमाण पत्र M.A तथा D.L.A सभी आवश्यक प्रमाण पत्र

संलगन रहने के वावजूद

 जाति प्रमाण पत्र सही  नही है। प्रमाण पत्र में त्रुटी बताकर निष्कासित कर दिया गया

श्रीमान् से निवेदन है कि सेविका के चयन को स्थगित किया करते हुए नियम संगत प्रक्रिया कराने की कृपा करें

कोई टिप्पणी नहीं