AD

Breaking News

सइदुन बीबी का फ़ातेहा चेहलूम पहुंचेFortieth day fateha of Saidun Bibi celebrated सैकड़ों स्नेही

सइदुन बीबी का फ़ातेहा चेहलूम पहुंचे सैकड़ों सनेही Fortieth day fateha  of Saidun Bibi celebrated


 हुसैनाबाद/पलामू हुसैनाबाद के नगर पंचायत निवासी सामाजिक कारकून ग़ुलाम मोहम्मद अमीन अली ख़ान साहब के आवास अली मन्ज़िल पर आज फ़ातेहा चेहलुम मुकम्मल हुआ । बताता चलूं की सामाजिक कारकून ग़ुलाम मोहम्मद अमीन अली ख़ान साहब की मां का देहांत 21 अक्टूबर 2023 को हो गया था इस मौक़े पर आज तकरीर करने वालों में मुफ़्ती मोहम्मद मुस्तफ़ा साहब हाफ़िज़ जुनैद साहब हाफ़िज़ मुमताज़ साहब हाफ़िज़ ग़ुलाम पीर साहब वा दीगर कई नातया कलाम पढ़ने वाले मदरसा ख़ैरूल इस्लाम के तालीम हासिल करने वाले बच्चे मौजूद थे
बसपा नेता शेर अली वा दिगर 

इस मौक़े पर समाजिक कारकून ग़ुलाम मोहम्मद अमीन अली ख़ान साहब व उनके परिवार से स्नेह रखने वालों की भी काफ़ी बड़ी तादाद दिखी इनमें मख़्सूस तौर से समाजिक कारकून वा जे एम एम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी साहब हुसैनाबाद बीएसपी पूर्व विधायक प्रत्याशी शेर अली समाजिक कारकून डॉक्टर नादिर रिज़वी जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ़ टूटू सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष छठन पासवान पूर्व नगर उपाध्यक्ष ग़्यासुद्दीन सिद्दीक़ी वार्ड पार्षद सुहैल आलम ऊपरी मुखिया अर्जुन राम भैरोपूर पूर्व मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह रविंद्र सिंह बब्बन सिंह प्रोफेसर शैख नेज़ाम डॉक्टर एजाज़ आलम शाहिद ख़ान प्रोफ़ेसर राज़िक ख़ान हिंद मार्बल एंड टाइल्स के प्रोपराइटर डैलू ख़ान फ़ैज़ क़ादरी ताहिरअली उदय सोनी गोपाल बराट धनन्जय सिंह,संतोष सोनी क़्यामुद्दिन अंसारी मोहिउद्दीन अंसारी वग़ैरह मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं