डेहरी डालमियानगर फैक्ट्री क्वार्टर में रह रहे लोगों ने ली राहत की सांस dehri one Sone news today
डेहरी डालमियानगर फैक्ट्री क्वार्टर में रह रहे लोगों ने ली राहत की सांस Dehri one Sone news today
![]() |
फैक्ट्री कर्मी वा प्रशासन के लोग |
डेहरी ऑन सोन/रोहतास (रिपोर्ट संतोष कुमार)डिहरी डालमियानगर फैक्ट्री क्वार्टर को 7 दिसम्बर से कब्जेधारियों से प्रशासन पुलिस मुक्त कराने हेतु ध्वनि यंत्र के माध्यम से जानकारी दी बताता चलूं की माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर डेहरी एसडीएम, एसडीपीओ तथा सीओ के मौजूदगी में डालमियानगर क्वार्टर को ख़ाली कराने हेतु ध्वनि यंत्र से कब्जेधारियों को आगाह किया गया।
![]() |
प्रशासन |
वहीं डालमियानगर फैक्ट्री में पूर्व में कार्य कर रहे लोगों को पूर्ण प्रमाण के साथ दस्तावेज को कार्यालय में प्रस्तुत करने कि भी जानकारी दी गई है।
गौरतलब हो कि डिहरी डालमियानगर क्वार्टर को ख़ाली कराने कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद एक ओर जहां प्रशासन पुलिस तत्पर है
दूसरी ओर क्वार्टर में रह रहे लोगों ने ठंड के मौसम को देखते हुए समय अवधि बढ़ाने कि गुहार प्रशासन पुलिस से लगाई थी
जहां आज प्रशासन पुलिस ने क्वार्टर स्थल पहुंचकर ध्वनि यंत्र के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए आगाह किया है कि 7 दिसम्बर तक समय दिया गया है उन परिवारों को जो फैक्ट्री के कर्मी है , क्यों की ये कोर्ट के आदेश के अनुसार ही समय दिया जा रहा ,अन्य पर विधिवत कारवाई जारी रहेगी, इस खबर से थोड़ी राहत उन परिवारों को मिली है जो ठंड के मौसम कि बात कर रहे थे। और जो लोग फैक्ट्री कर्मी रह चुके है ।
कोई टिप्पणी नहीं