संविधान हमें आजादी के साथ जीने का हक देता है: शेर अली The Constitution gives us the right to live with freedom
संविधान हमें आजादी के साथ जीने का हक देता है: शेर अली The Constitution gives us the right to live with freedom
सभा को संबोधित करते नेता शेर अली |
संविधान दिवस पर बसपा नेताओं ने ली शपथ
हरिहरगंज (पलामू ): बसपा के तत्वावधान में गांव चलो अभियान के तहत थाना रोड स्थित हिमालया होटल में रविवार को 74 वां संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिहरगंज -हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी शेर अली, विशिष्ट अतिथि हरि यादव, जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष अमित यादव, पुनीत अंबेडकर, राजकुमार गौतम आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से डॉo भीमरामव अम्बेडकर तथा बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान संविधान प्रस्तावना पढ़कर लोगों ने संविधान बचाने की शपथ लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान हमें स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का एहसास दिलाती है।
गांव चलो अभियान में शामिल बीएसपी नेता गण |
इस अवसर पर बसपा नेता शेर अली ने कहा की संविधान हमें आजादी के साथ जीने का हक देता है, तो दूसरी तरफ हमारे कुछ मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है. जिसे हमे याद रखना चाहिए। संविधान को भारतीय समाज के लिए एक मार्गदर्शक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करने में डॉ. आंबेडकर जी की सबसे प्रभावी और निर्णायक भूमिका थी.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता सुहेल हक,सुदर्शन राम, नूरुल खान,रामनारायण राम, मुन्ना शर्मा, इसरार खान, रवि रौशन राम, गणेश राम, मंजू देवी, श्याम सुंदर देहाती, रामजी राम, इंद्रदेव भारती समेत बसपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं