ट्रेक्टर की चपेट में आया एक बाईक सवार हुई मौत A bike rider died after being hit by a tractor
ट्रेक्टर की चपेट में आया एक बाईक सवार हुई मौत A bike rider died after being hit by a tractor
हुसैनाबाद /पलामू आज जपला दंगवार रोड पर घोड़बंधा गांव के पास मुख्य सड़क पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई बताता चलूं की ऊटारी थाना ग्राम सेमरी निवासी अखलेश विश्व कर्मा के रूप में पहचान की गई है मृतक अपने पीछे संतानों में 9 बच्ची छोड़ गए है जिसमे चार की शादी हो गई है। घटना के बारे में बताया जाता है की मृतक अखलेश विश्व कर्मा 50 वर्षीय जपला से दंगवार रोड पर जा रहे थे तभी बाइक से उतरकर पेशाब करने लगे उसी कर्म एक ट्रेकटर की चपेट में आ गए जिनको स्थानीय लोगों की मदद से हुसैनाबाद अनुमंडली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , फिलहाल पुलिस अगली कारवाई में जुटी है , जिस ट्रेक्टर की चपेट में अखलेश विश्वकर्मा आए उस ट्रेक्टर को अब तक पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
कोई टिप्पणी नहीं