AD

Breaking News

सात ग्रामीण सड़कों की निविदा निकली/ saat garamin sadkon ki nivida nikli

हुसैनाबाद की सात ग्रामीण सड़कों की निविदा निकली saat garamin sadkon ki nivida nikli अन्य 23 सड़कों की निविदा को लेकर प्रक्रिया है शुरू एक एक सड़क होगी दुरुस्त,जिन्हें विकास नहीं दिख रहा वह अपनी आंखों का ऑपरेशन करा लें:कमलेश
हुसैनाबाद,पलामू: हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा है कि विधायक कोटा के अलावा विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक ग्रामीण सड़कों पर काम चल रहा है। कुछ पूर्ण भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद ,हरिहरगंज,हैदरनगर,पिपरा व मोहम्मदगंज क्षेत्र की 30 ग्रामीण सड़कों के निर्माण या जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है। इसमें सात सड़को के निर्माण की निविदा निकल दी गई है। सात सड़कों का निर्माण 17 करोड़ 10 लाख 57 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि इन सात सड़कों में देवरी जपला मुख्य पथ से कुसुआ होते एके सिंह कालेज तक पथ की विशेष मरम्मती, दुवरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड भाया बदहियाडीह झरहा गांव तक पथ की विशेष मरम्मती,जपला छतरपुर कचरा पुल से रक्सही बैरांव तीनमुहान तक पथ का विशेष मरम्मती,जपला सबानो छतरपुर मेन रोड से सरहु झरगड़ा तक पथ का विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर रोड कुर्मीपुर मोड़ से चौवा चट्टान, घाघरा, जमुआ पर भाया कुर्मिपुर तक पथ की विशेष मरम्मती, जपला छतरपुर रोड से बैरंव तक पथ की विशेष मरम्मती, सामुडीह पीडब्ल्यूडी रोड से बांशप्ति भाया पतरा कला चारकोल झरगडा तक पथ की विशेष मरम्मती कार्य शामिल है। विधायक श्री सिंह ने बताया कि इसी माह अन्य ग्रामीण सड़कों के निर्माण व जीर्णोद्धार की निविदा निकल जायेगी। उन्होंने कहा कि उनके पहले दस वर्ष का आकलन कर लें तथा कथित नेता, स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं