AD

Breaking News

फुट्सल फुटबॉल कप में यूथ गेम्स इंडिया टीम ने की जीत दर्ज Youth Games India team registered victory in Futsal Football Cup

फुट्सल फुटबॉल कप में यूथ गेम्स इंडिया टीम ने की जीत दर्ज Youth Games India team registered victory in Futsal Football Cup

हैदर नगर निवासी पंकज पासवान भी हुए सम्मानित

पलामू / हुसैनाबाद (रिपोर्ट दीपक कुमार ) इस
वक्त की बड़ी खबर झारखंड राज्य पलामू के
हैदर नगर निवासी पंकज पासवान ने इंडिया के
साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है
नेपाल में यूथ गेम्स इंटरनेशनल में पंकज
पासवान ने यूथ गेम्स इंडिया टीम में खेलते हुए
बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है जिन्हे
सम्मानित किया गया है बताता चलूं की यूथ
गेम्स इंटरनेशनल 10 अक्तूबर से 14 अक्टूबर
2023 तक नेपाल के रंगशाला स्टेडियम में चार
क्वार्टर मैच के रूप में खेला गया जिसमें से चार मैच में से यूथ इंडिया टीम ने 3 मैच जीतकर
इतिहास रचा फुट्स्ल फुटबाल टीम में पंकज
पासवान ने बेहतरीन स्कोर किया और स्वर्ण
पदक अपने नाम किया है, 
उन्होंने खुशी का
इजहार करते हुए कहा की क्षेत्र के जितने भी
जनप्रतिनिधि हैं वो पढ़ाई के साथ साथ खेल
की जरुरियात पर ध्यान दें  मैंने तो फुट्सल में उपलब्धि हासिल की मगर कई लोग हमारे इलाके के फुटबॉल वा क्रिकेट भी खेलते है इस लिए जनप्रतिनिधि फिल्ड की निर्माण 
पर नजर रखें गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराएं
ताकि और लोग प्रेरित हों और अपने क्षेत्र का
नाम रोशन हों. आगे उन्होंने कहा की हैदर नगर
फुटबॉल ग्राउंड हाई स्कूल के मैदान में अब तक
लोहे के पोल नहीं लगा है फुटबॉल खिलाड़ियों
में काफी नाराजगी है, 1 वर्ष पहले प्रखंड
विकास पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया
गया था और कोई कार्य नहीं हुआ खेल भवन
नाम का बना है मैं एक बार फिर से अपने जन
प्रतिनिधि को निवेदन करना चाहता हूं कि
पलामू खेल पदाधिकारी से बात कर इस बातों
पर संज्ञान में देने काम करें।

कोई टिप्पणी नहीं