दैनिक अख़बार बदलता झारखंड का किया गया भव्य विमोचन..badalta jharkhand news
दैनिक अख़बार बदलता झारखंड का किया गया भव्य विमोचन...
अख़बार निकालना चुनौतीपूर्ण कार्य, हमारी शुभकामना संपादक विनोद सागर के साथ : एसडीओ
https://www.newsrbc.in/2023/10/sangthan-nirvahan.html
हुसैनाबाद :- हुसैनाबाद के मधुशाला रोड के सद्भावना भवन में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में दैनिक अख़बार बदलता झारखंड का बतौर मुख्य अतिथि हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण, अध्यक्षता कर रहे ज़िप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह, विशिष्ट अतिथि संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन, संपादक विनोद सागर, वरीय अधिवक्ता प्रेमतोष सिंह, समाजसेवी मनोज शर्मा, कथाकार विपिन बिहारी, बीके नम्रता, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ़ टुन्ना सिंह, युवा कांग्रेस नेता धनंजय कुमार तिवारी, बीके नीलम, बीके नीरज आदि के द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप-प्रज्ज्वलित कर की गई। तत्पश्चात बीके बहनों द्वारा आगन्तुक अतिथियों को तिलक लगाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मौक़े पर बीके नम्रता ने दैनिक अख़बार बदलता झारखंड के संपादक विनोद सागर को बधाइयाँ देते हुए सभी के बीच अपनी संस्था के बारे में जानकारियाँ साझा की। मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि अख़बार निकालना चुनौतीपूर्ण कार्य है और इस कार्य के लिए हमारी शुभकामना संपादक विनोद सागर के साथ है। आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय अख़बार के प्रकाशन से क्षेत्र का विकास होगा, क्योंकि स्थानीय अख़बार में जन-समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाया जाता है। अध्यक्षता कर रहे आलोक कुमार सिंह उर्फ़ टुटू सिंह ने कहा कि अख़बार का प्रकाशन हुसैनाबाद से होना ही एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं इस कार्य के लिए विनोद सागर जी को असीम शुभकामनाएँ देता हूँ। विशिष्ट अतिथि अविनाश देव ने कहा कि अख़बार निकालना जोखिम भरा कार्य है और इस जोखिम को उठाने का काम हमारे अनुज विनोद सागर ने किया है, जिसके लिए हम इनके जज़्बे को सलाम करते हैं। युवा कांग्रेस नेता धनंजय कुमार तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधनों में बड़ा काम करना कोई विनोद सागर जी से सीखे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ़ छठन ने कहा कि आज विनोद सागर पलामू वासियों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बने हुए हैं। वरीय अधिवक्ता प्रेमतोष कुमार सिंह ने कहा कि मैं कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुद को काफ़ी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ, वहीं पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह उर्फ़ टुन्ना सिंह ने इस पल को ऐतिहासिक बताते हुए विनोद सागर के संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस मौक़े पर ए. के. सिंह कॉलेज, जपला के प्राध्यापक डॉ. शिवकुमार विश्वकर्मा, सुप्रसिद्ध लोकगायक वीरेंद्र व्यास, सेस स्कूल के निदेशक कौशल किशोरम, समता स्कूल के निदेशक अक्षय कुमार चौहान, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति, सक्सेस पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. नासिर, युवा समाजसेवी ए. आर. रहमान, ललन प्रजापति, पत्रकार कृष्णा यादव, विकास कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, अंशु कुमार, पवन कुमार सिंह, संतोष ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं