AD

Breaking News

हुसैनाबाद हल्का 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता गिरफ्तार ,Hussainabad news today

हुसैनाबाद हल्का 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता गिरफ्तार 

 प्रेस विज्ञप्ति में गिरफ्तारी की जगह स्पष्ट नहीं


Read More  https://www.newsrbc.in/2021/07/blog-post_71.html


हुसैनाबाद /पलामू आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो,पलामू के धावादल के द्वारा दण्डाधिकारी एंव दो स्वतंत्र साक्षी की उपस्थिति में प्राथमिकी अभियुक्त वर्तमान राजस्व उप निरीक्षक, नगर पंचायत हुसैनाबाद,हल्का 06 के सचिन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।


बताता चलूं की वादी राजेश तिवारी से 4,000/-(चार हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ उन्हे पकड़ा गया है।राजेश तिवारी,उम्र 44 वर्ष, पिता-स्व० दामोदर तिवारी, ग्राम- दरूआ,थाना-हुसैनाबाद,जिला-पलामू के द्वारा आवेदन दिया गया था कि इनकी पत्नी अंजू देवी के नाम से ग्राम मेंहदीनगर में खाता संख्या-07, प्लॉट सं०- 207 मे 2 डिसमिल जमीन वर्ष 2020 में खरीदा था, जिसका नामातंरण कराने के लिए जूलाई 2023 में सारा कागज ऑनलाईन किया गया , 




परंतु आज तक नामान्तरण नही हुआ था वादी राजेश से कर्मचारी ने पांच हजार रिश्वत की मांग की थी आवेदक रिश्वत देना नही चाहते थे। उक्त आवेदन के आलोक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने संज्ञान लेते हुए आज चार हजार रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया जारी प्रेस विज्ञप्ति में ये नहीं खुलासा किया गया है की किस जगह से किस समय आज धावा दलों ने कर्मचारी को पकड़ा है ।

कोई टिप्पणी नहीं