झारखण्ड/ पलामू गरीब महिला तबस्सुम आरा बन ईमानदारी की मिसाल
-फार्म के संचालक हामिद सिद्धिकी व उनके पुत्र सज्जाद सिद्धिकी ने शाहीवाल गाय देकर किया सम्मानित
हैदरनगर प्रखंड के इस्लाम गंज निवासी यासीन अंसारी की पुत्री तब्बसुम आरा ने ईमानदारी की मिशाल पेश कर सुर्खियों में आ गई है। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों हर गली मोहल्ले में इस इनकी चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं ।
हैदर नगर थाना के तारा गांव निवासी हामिद सिद्दीकी और उनके पुत्र सज्जाद हामिद सिद्दीकी ने उस महिला को तारा स्थित अपने फार्म हाउस पर खुसूसी तौर पर एक साहिवाल गाय देकर सम्मानित किया
महिला काफी खुश नजर आ रही थी। इस मौके पर सिद्दीकी ने कहा कि हैदर नगर बिलासपुर निवासी भोला सिंह कुछ रोज पहले हैदर नगर से डालटेनगंज अपने बेटे की दुर्घटना की खबर सुनकर जा रहे थे। तब्बसुम आरा भी उसी ट्रेन में सफर कर रही थी। आरा भी अपने बच्चे को दिखाने के लिए डाल्टनगंज जा रही थी। भोला सिंह लगातार फोन पर मशरूफ थे और परेशान भी, इसी क्रम में वह डाल्टेनगंज स्टेशन पैसे से भरा बैग भूलकर उतर गए ।वहीं बैठी इस महिला ने उस बैग को उठा लिया। और देखा तो उसमें पैसा था यह महिला आनन-फानन में उनको स्टेशन पर उतरकर तलाशने लगी ।और अंततः एक पेड़ के नीचे स्टेशन के बाहर भोला सिंह को खड़ा देखा ।और वहीं पर जाकर उनको पैसे से भरा बैग वापस कर दिया। भोला सिंह ने खुशी से उस वक्त उसे कुछ रुपए देने की पेशकश की ,मगर उन्होंने यह इनकार करते हुए कहा कि यह मेरा फर्ज है ।मैं आपसे पैसे कैसे लूं ।
यह चर्चा जब अखबार की सुर्खियां बनी तो लोगों के लिए मिसाल बन गई है। तबस्सुम आरा ने जो ईमानदारी की मिसाल कायम की है वह सराहनीय है। और प्रेरणादायक भी ।उसी से प्रेरित होकर आज मैं यह अपने फार्म हाउस से एक साहिवाल गाय इन्हें सम्मानित करते हुए भेंट किया है। ताकि उनकी जीविका में सहायक हो,
ऐसे लोगों को हम सभी को मिलकर जागरूक करना अति आवश्यक है। उन्होंने महिला तब्बसुम आरा को पुत्र के ईलाज के साथ साथ किसी भी तरह का सहयोग हर सम्भव देने की बात कही है। बताता चलूं की
तब्बसुम आरा का ससुराल हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ऊपरी कला गाँव निवासी जाहिर अंसारी की पत्नी है। इस मौके पर हुसैनाबाद के झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता डॉ0 एजाज आलम, नेहाल असगर, कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोजिबुदिन खां उर्फ गुड्डू, पंसा पंचायत के मुखिया सह समाजसेवी अश्विनी सिंह, नुसरत इकबाल, फरहान नसर, समीम खां, मनउवर आलम, झामुमों के जिला मीडिया सेल प्रभारी विवेकानंद सिंह, विजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर ईमानदार महिला तब्बसुम की प्रशंसा करते हुए उसके मनोबल को बढ़ाया।
कोई टिप्पणी नहीं